इंडियन प्रीमियर लीग के सिजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर ऐतिहासिक बोली लगी थी। इस ऑक्शन ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी और वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। लेकिन इस समय आईपीएल ऑक्शन में महज 30 लाख रुपये में बिकने वाले खिलाड़ी ने केवल 38 ओवर में 17 विकेट चटकाकर सभी के मुंह बंद कर दिए हैं। तो आइए उस गेंदबाज के बारे में जानते हैं, जिसने ये गजब का कारनामा किया है।
इस गेंदबाज ने लिए 17 विकेट
दरअसल, हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की ओर से खेलने वाले कुमार कार्तिकेय हैं, जिन्होंने मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2024 के इस सीजन में मध्य प्रदेश के लिए काफी दमदार गेंदबाजी की है। कार्तिकेय ने इस टी20 टूर्नामेंट में महज 38 ओवर में 228 रन देकर 17 विकेट लेने का कारनामा किया है और उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही उनकी टीम फाइनल तक पहुंच सकी थी।
मध्य प्रदेश ने तय किया था फाइनल का सफर
मालूम हो कि कुमार कार्तिकेय की कमाल की गेंदबाजी और रजत पाटीदार की कप्तानी की बदौलत मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने पुरे 13 सालों के बाद सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फाइनल का सफर तय किया था। हालांकि फाइनल में उसे मुंबई टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। ज्ञात हो कि कुमार कार्तिकेय लास्ट आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। मगर इस बार वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं।
राजस्थान के लिए खेलेंगे कुमार कार्तिकेय
बताते चलें कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में कुमार कार्तिकेय को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये की बोली लगाकार अपनी टीम में शामिल किया है। कुमार कार्तिकेय के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 12 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल सीजन 15 में 5 और सीजन 16 में 5 विकेट लिए थे। बीते सीजन उन्हें के भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।