W,W,W,W..', Yuzvendra Chahal is venting his anger on Rohit and Gambhir, gave a befitting reply by taking 4 wickets in Syed Mushtaq

Yuzvendra Chahal: भारत के स्टार स्पिनर्स में से एक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भारतीय क्रिकेट टीम में काफी कम मौके दिए जाते हैं। यूजी चहल अंतिम बार साल 2023 में भारतीय टीम की ओर से खेलते दिखाई दिए थे। इसके बाद से ही वह कभी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं। हाल ही में उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी भारतीय दल में शामिल किया गया था।

लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया था। लेकिन अब सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मैच में चार विकेट लेकर उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के मुंह पर काफी जोरदार तमाचा जड़ दिया है। चहल ने बता दिया है कि वह अभी भी कई अन्य स्पिन गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ हैं। तो आइए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के दमदार प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

Yuzvendra Chahal ने बिखेरे जलवा

yuzvendra chahal syed mushtaq ali trophy

भारत के स्टार स्पिनर्स में से एक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हरियाणा की ओर से खेलते दिखाई दे रहे हैं और अपने पहले ही मैच में उन्होंने मणिपुर के खिलाफ मात्र 9 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर लिए हैं। अपनी दमदार गेंदबाजी से चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के साथ ही वह चर्चाओं में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर इस समय हर जगह उन्हीं की चर्चा चल रही है और फैंस का कहना है कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए।

फैंस कर रहे हैं चहल के वापसी की मांग

बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारत के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब जब वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो फैंस उनकी टीम में वापसी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि उनकी वापसी हो सकेगी या फिर नहीं।

कुछ ऐसा है युजवेंद्र चहल का क्रिकेट करियर

34 वर्षीय युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 72 वनडे मुकाबले और 80 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वनडे में उन्होंने 121 विकेट जबकि टी20 में 96 विकेट चटकाए हैं। वनडे में चहल का बेस्ट बोलिंग फिगर 42 रन देकर 6 विकेट रहा है। जबकि टी20 में 25 रन देकर 6 विकेट रहा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी, WTC फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान और उपकप्तान हुए फिक्स