'W,W,W,W,W..', 8 players out for 0, Africa lost in ICC tournaments, the entire team returned to the pavilion for 7 runs.

अफ्रीका (Africa): क्रिकेट में हमने हमेशा अजीबो गरीब रिकार्ड्स बनते और बिगड़ते हुए देखे है. अफ्रीका में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय खेलो में से एक है लेकिन वो आज तक ट्रॉफी जीतने के लिए संघर्ष कर रहे है. क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाज ज्यादा हावी रहता है और बहुत कम समय ही ऐसा होता है जब गेंदबाज बल्लेबाजों के ऊपर हावी होते हुए दिखते है.

हालाँकि ऐसा कभी कभी होता है तो गेंदबाज अपना पूरा बदला बल्लेबाजों से निकालते भी है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे एक आईसीसी इवेंट में फिर से अफ्रीका ने चोक कर दिया और मात्र 7 रन पर ही पूरी टीम पवेलियन लौट गयी.

7 रनों पर ढेर हुई आइवरी कोस्ट

W,W,W,W,W..', 8 खिलाड़ी 0 पर आउट, ICC टूर्नामेंट्स में अफ्रीका ने कटाई नाक, 7 रन पर पूरी टीम लौटी पवेलियन 1

आपको बता दें, कि इस टीम साउथ अफ्रीका की नहीं है बल्कि अफ्रीकन कांटिनेंट में मौजूद देश आइवरी कोस्ट की है. ये पश्चिम अफ्रीका में पड़ता है और यहाँ भी क्रिकेट अच्छी खासी मात्रा में खेली जाती है. आइवरी कोस्ट की टीम नाइजीरिया के सामने केवल 7 रनों पर आलआउट हो गयी थी. आइवरी कोस्ट के 8 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि क्वोटारा मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 4 रन बनाये थे. नाइजीरिया की तरफ से प्रॉस्पेर उसेनी और इस्साक डांलडी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए थे.

W,W,W,W,W..', 8 खिलाड़ी 0 पर आउट, ICC टूर्नामेंट्स में अफ्रीका ने कटाई नाक, 7 रन पर पूरी टीम लौटी पवेलियन 2

नाइजीरिया ने बनाये 271 रन

दरअसल ये मैच आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफ़ायर में नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच साल 2024 में खेला गया था. जिसमें नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सेलिम सलाउ ने ताबड़तोड़ शतक लगाया था, उन्होंने 53 गेंदों में 112 रन बनाये थे. उनका बखूबी साथ उनके ओपनर साथी सुलैमॉन ने दिया था जिन्होंने 29 गेंद में 50 रन बनाये थे. जबकि ईसाक ऑकपे ने 23 गेंदों में 65 रन बनाये थे. इन तीनों की पारियों की मदद से नाइजीरिया ने 271 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य बनाया था.

नाइजीरिया ने दर्ज की 264 रनों से जीत

आइवरी कोस्ट की टीम के इतने बड़े लक्ष्य को देखकर उनके हाथ पाँव पहले ही फूल गए थे. जिसका फायदा नाइजीरिया के गेंदबाजों ने उठाया था. उन्होंने आइवरी कोस्ट की टीम को 7 रनों पर ऑलआउट कर दिया था और उन्होंने 264 रनों से मैच जीता था. टी20 में ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है.

Also Read: 6,6,6,6,6..’, भारतीय मूल के खिलाड़ी का डेब्यू मैच में जलवा, दुश्मन मुल्क से 210 की स्ट्राइक रेट से खेला, इतने गेंदों में शतक जड़ रचा इतिहास