ऑल आउट होना कभी भी गलत नहीं होता। लेकिन जब आप काफी कम स्कोर पर ऑल आउट हो जाएं, तो आपका मजाक बनना तय है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही मुकाबले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें भारत की एक टीम महज 30 रन पर ऑल आउट हो गई और इसके चलते वह एक बड़े अंतर से मुकाबला भी हार गई। इसके लिए उसे आज तक ट्रोल होना पड़ता है।
सिर्फ 30 रन पर ऑल आउट हुई यह टीम
दरअसल, हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वह टीम है आंध्रा की। बता दें कि साल 2003 रणजी ट्रॉफी में आंध्रा और पंजाब के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आंध्रा के बल्लेबाज बेहद ही खराब फार्म में नजर आए और पहली पारी में 30 जबकि दूसरी पारी में 84 रनों पर ऑल आउट हो गए। इसके चलते उन्हें एक पारी और 95 रनों के अंतर से मुकाबला गंवाना पड़ा।
सात बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता

आंध्रा और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में पंजाब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, जो कि उनके हित में रहा, क्योंकि आंध्रा की टीम पहली पारी में सिर्फ 30 रनों पर सिमट गई। यह टीम 17.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। इस दौरान इसके टॉप रन स्कोर रहे ज्ञानेश्वर राव, जिन्होंने 11 रन बनाए। इस दौरान इस टीम के 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।
कुछ ऐसा रहा मैच फ्लो
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली, चंडीगढ़ में 17 दिसंबर को जब टॉस उछाला गया तो वह पंजाब के पक्ष में गिरा और पंजाब के कप्तान दिनेश मोंगिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान एमएसके प्रसाद की टीम आंध्रा सिर्फ 30 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए ज्ञानेश्वर राव ने 11 रन बनाए, जो कि सबसे अधिक थे। पंजाब की ओर से गगनदीप सिंह ने पांच और विनीत शर्मा ने भी पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
30 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 209 रन बनाए। इस दौरान इसकी ओर से पंकज धर्माणी ने सबसे अधिक 39 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान दिनेश मोंगिया भी 38 रन बनाने में सफल रहे। आंध्रा की ओर से सैयद शहाबुद्दीन ने 5 और डोड्डापनेनी कल्याणकृष्ण ने तीन विकेट लिए।
अपनी दूसरी पारी में 179 रनों से पीछे चल रही आंध्रा की टीम ने काफी प्रयास किया और वह सेकंड इनिंग में भी सिर्फ 33.01 ओवर बल्लेबाजी कर सकी। यह टीम 84 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान सैयद सहाबुद्दीन ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। दूसरी पारी में भी गगनदीप सिंह और विनीत शर्मा का कमाल देखने को मिला। गगनदीप सिंह ने 5 और विनीत शर्मा ने चार विकेट चटकाए। इसके चलते आंध्रा की टीम यह मुकाबला एक पारी और 95 रनों से हार गई।
FAQs
रणजी ट्रॉफी की शुरुआत कब हुई?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. अर्जुन तेंदुलकर का ‘तूफानी अवतार’, 2 छक्के 16 चौके जड़ते हुए रणजी में ठोका यादगार शतक