Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W…… बांग्लादेशी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को करवाया नागिन डांस, मात्र 62 रन के स्कोर पर कर डाला ऑल OUT

W,W,W,W,W...... Bangladeshi bowlers made Australia dance the snake dance, all out for just 62 runs.

Bangladesh Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को दुनिया की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है। उसके सामने बड़ी से बड़ी टीमें घुटने टेक देती हैं। लेकिन बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को नागिन डांस करवा दिया और महज 62 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर उनका बहुत ही गंदा मजाक बनाया। तो आइए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया (Bangladesh Vs Australia T20 Series) के इस दमदार मुकाबले के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

बांग्लादेश ने उड़ाई Australia की धज्जियां

Bangladesh Vs Australia
Bangladesh Vs Australia

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की जिस मैच में धज्जियां उड़ाई है यह हाल फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2021 का है। साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया टीम बांग्लादेश दौरे पर आई थी। इस दौरान वह पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलते नजर आई और इसी के पांचवें मैच में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 60 रनों से हराया।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ और सिर्फ 62 रनों पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच को बांग्लादेश ने जीत लिया और सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया, जो कि उसके लिए एक ऐतिहासिक सीरीज जीत रही।

बांग्लादेश ने बनाए थे 122 रन

Bangladesh vs Australia, 5th T20I at Dhaka, BDESH v AUS, Aug 09 2021 - Scorecard
Bangladesh vs Australia, 5th T20I at Dhaka, BDESH v AUS, Aug 09 2021 – Scorecard

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का पांचवा टी20 मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर ढाका में खेला गया, जहां की पिच को कब्रिस्तान कहा जाता है, क्योंकि यहां पर बल्लेबाजों का नहीं बल्कि गेंदबाजों का बोलबाला चलता है।

कुछ ऐसा ही हमें यहां देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने महमदुल्ला की कप्तानी में निर्धारित 20 ओवरों में 122 रन बनाए। इस दौरान मोहम्मद नईम सबसे अधिक 23 रन बनाने में सफल हुए। विरोधी टीम की ओर से नाथन एलिस और डैन क्रिश्चियन दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए।

यह भी पढ़ें: WTC में भारत के बचे हैं अभी 10 टेस्ट मैच, नहीं मिली इतनी जीत, तो टीम इंडिया हो जाएगी फाइनल की रेस से बाहर

62 रनों पर ऑल आउट हुई टीम

Bangladesh vs Australia, 5th T20I at Dhaka, BDESH v AUS, Aug 09 2021 - Scorecard
Bangladesh vs Australia, 5th T20I at Dhaka, BDESH v AUS, Aug 09 2021 – Scorecard

123 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम 13.4 ओवर में 62 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इस दौरान इस टीम के कप्तान मैथ्यू वेड सबसे ज्यादा 22 रन बनाने में कामयाब हुए। उनके अलावा बेन मैकडरमोट ने 17 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा तक नहीं टच कर सका। बांग्लादेश के लिए साकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।

वहीं मोहम्मद सैफुद्दीन भी तीन विकेट हासिल करने में कामयाब हुए, जिसके चलते इस मुकाबले को बांग्लादेश ने जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बने। उन्होंने 11 रन बनाने के साथ-साथ चार विकेट हासिल किया।

FAQs

2021 बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज किसने जीती थी?

2021 बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज बांग्लादेश ने 4-1 से जीती थी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6,6….. T20 में इस टीम ने बना डाला 349 रन का सबसे बड़ा स्कोर, 37 छक्के, 18 चौकों की कर डाली बरसात

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!