Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक बेहद शानदार और चतुर गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया के साथ ही अपनी आईपीएल में टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए कई सारे मैच जिताए हैं। हालांकि, दिलीप ट्रॉफी में मौका नहीं मिलने के कारण चहल इस समय काउंटी में हिस्सा ले रहे हैं।

Yuzvendra Chahal ने काउंटी में रचा इतिहास

W,W,W,W,W..... बांग्लादेश के खिलाफ चहल करेंगे डेब्यू, काउंटी के एक ही मैच में 9 विकेट लेकर अचानक चमकी किस्मत 1

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने नॉर्थम्प्टन में डर्बीशायर के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में नौ विकेट चटकाए। पहली पारी में 219 रन पर आउट होने के बाद, चहल ने पहली पारी में 16.3 ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके बाद में उन्होंने तीन और विकेट लेकर टेल-एंडर्स को भी आउट कर दिया, जिससे डर्बीशायर की टीम सिर्फ़ 165 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में चहल ने चार विकेट लेकर दोनों पारियों में कुल नौ विकेट लिए।

साथी खिलाड़ी कहते हैं जादूगर

नॉर्थम्पटनशायर के स्पिनर रॉब कीघ ने कहा कि काउंटी टीम ने युजवेंद्र चहल को ‘जादूगर’ कहती है, उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप सीज़न की अपनी पहली जीत में भारतीय स्पिनर की  जमकर तारीफ की। 99 रन देकर 9 विकेट लेने वाले  चहल ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी के आंकड़ों के साथ, बुधवार, 11 सितंबर को नॉर्थेंट्स के काउंटी ग्राउंड में डर्बीशायर पर नॉर्थेंट्स की 133 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई।

100 प्रथम श्रेणी विकेट पूरे

चहल ने मैच के दौरान 100 प्रथम श्रेणी विकेट भी पूरे किए। भारत के लिए सफ़ेद गेंद के विशेषज्ञ और आईपीएल के सर्वकालिक सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले चहल ने 2009 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। लेग स्पिनर ने 15 वर्षों में सिर्फ़ 36 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं। नॉर्थहंट्सशायर ने पहले बल्लेबाज़ी की और सिर्फ़ 218 रन ही बना पाई। डर्बीशायर की टीम दूसरे दिन 4 विकेट पर 150 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त लेने की स्थिति में दिख रही थी। हालांकि, चहल और की ओघ ने मध्य-क्रम और निचले मध्य-क्रम को तहस-नहस कर दिया और डर्बीशायर ने अपने आखिरी छह विकेट सिर्फ़ 15 रन पर गंवा दिए।

यह भी पढ़ें: अर्जुन-अर्शदीप का डेब्यू, पृथ्वी-भुवेनश्वर की वापसी, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की कमजोर टीम का ऐलान!