दीपक चाहर (Deepak Chahar): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इंडिया के आखिरी बार साल 2023 में खेला था। जबकि दीपक चाहर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेले थे। लेकिन चोट के चलते उन्हें बीच सीजन से बाहर होना पड़ा था। दीपक चाहर पिछले 2 साल से काफी चोटिल चल रहें हैं।
जिसके चलते वह घरेलु क्रिकेट में भी खेल रहें हैं। दलीप ट्रॉफी 2024 में भी दीपक को चोट के चलते जगह नहीं मिली है। हालांकि, दीपक चाहर (Deepak
Chahar) ने घरेलु क्रिकेट में एक बार शानदार गेंदबाजी की थी और पूर्व खतरनाक गेंदबाज लासिथ मलिंगा के अंदाज में बल्लेबाजों के लिए काल बन गए थे।
Deepak Chahar ने झटके थे 12 विकेट
बता दें कि, 32 वर्षीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने रणजी ट्रॉफी 2010 में शानदार गेंदबाजी की थी और बल्लेबाजों को पसीना छुड़ा दिया था। क्योंकि, साल 2010 में रणजी ट्रॉफी में राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में दीपक चाहर ने एक ही टेस्ट मुकाबले में 12 विकेट झटके थे।
क्योंकि, उन्होंने पहले पारी में बेहद ही शानदार गेंदबाजी की थी और महज 10 रन देकर 8 विकेट झटके थे। जबकि दूसरी पारी में दीपक चाहर ने 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। दीपक चाहर की इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।
हैदराबाद टीम 21 रन पर ही सिमट गई थी
रणजी ट्रॉफी 2010 में खेले गए हैदराबाद और राजस्थान के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम महज 21 रनों पर ही सिमट गई थी। जिसके चलते टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया था। जबकि राजस्थान टीम पहली पारी में 403 रन बनाने में सफल रही।
राजस्थान की तरफ से कप्तान हृषिकेश कानिटकर ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 193 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में भी हैदराबाद कुछ खास नहीं कर पाई और महज 126 रनों पर सिमट गई। जिसके चलते हैदराबाद टीम को पारी और 256 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
दीपक चाहर का इंटरनेशनल करियर
जबकि बात करें अगर दीपक चाहर के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया है। दीपक चाहर ने साल 2018 में डेब्यू किया है। अबतक दीपक चाहर ने 13 वनडे मैचों में 30 की औसत से 16 विकेट झटके हैं। जबकि चाहर ने 25 टी20 मैचों में 24 की औसत से 31 विकेट झटके हैं।