Harsh Dube Ranji

इस वक्त देखा जाए तो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में तहलका मचा रहे हैं. हम आज ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी नंबर वन रहे हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की है वह, काबिले तारीफ है, जिन्होंने इस युवा अवस्था में यह कारनामा करके हर किसी को प्रभावित किया है. इतना ही नहीं इस शानदार प्रदर्शन के दम पर आगे वह कई नए मौके का सकते हैं.

Ranji Trophy: इस खिलाड़ी ने लिए रणजी में सबसे ज्यादा विकेट

हर्ष दुबे के लिए यह पहला रणजी सीजन (Ranji Trophy) है जिन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया है. 22 वर्षीय अगर बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे के प्रदर्शन के बात करें तो 8 मैंचो में उन्होंने 328.01ओवर की गेंदबाजी करते हुए 58 विकेट लेने का काम किया है और वह इस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के साथ लिस्ट में सबसे टॉप पर है.

बल्लेबाजी में भी देखा जाए तो हर्ष बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. जिन्होंने अपनी टीम के लिए कई दफा मैच विनिंग पारी खेली है.

ऐसा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विदर्भ के लिए हर्ष दुबे ने कुल 15 मुकाबले खेले हैं और इन 15 मुकाबले में उन्होंने 83 विकेट लेने के साथ ही बल्ले से भी तहलका मचाया है और 541 रन बनाए हैं. इस दौरान अपनी टीम विदर्भ के लिए उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2024-2025 के संस्करण में जो तमिलनाडु और विदर्भ के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया, उसमें भी उन्होंने 64 रन की महत्वपूर्ण पारी से हर किसी को हैरान कर दिया.

आपको बता दें कि अगर रेड बॉल क्रिकेट में वह लंबे समय तक ऐसा ही प्रदर्शन करते नजर आए तो यह तय है कि उन्हें इंडिया ए टीम के साथ ट्रैवल करने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी अपडेट, हर्षित राणा को रोहित- गंभीर ने बाहर करने का किया फैसला