आज के समय पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी। इंग्लैंड में क्रिकेट का जन्म हुआ था। लेकिन अब लग रहा है कि इंग्लैंड में ही इसका अंत हो जाएगा, क्योंकि इंग्लैंड की टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसे देख सब कोई शर्मसार हो गया है। इंग्लैंड की एक टीम 2 रनों पर ऑल आउट हो गई है और उसे 424 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।
सिर्फ दो रनों पर आउट हुई इंग्लैंड की ये टीम
बता दें कि इंग्लैंड के मिडलसेक्स काउंटी क्रिकेट लीग के थर्ड टियर डिवीजन वन की एक टीम महज दो रनों पर अपने दसों के दस विकेट गंवा बैठी और ऐसा नहीं की पिच कुछ ज्यादा खराब थी। सामने वाली टीम ने इसी पिच पर पहले बैटिंग करते हुए 426 रन बनाए थे। जैसे ही यह टीम इतने जल्दी ऑल आउट हुई हर कोई सवाल खड़े करने लगा और ये सवाल लाजमी भी हैं।
चूंकि 2 रनों पर ऑल आउट होना किसी भी एंगल से सेंस नहीं बनाता है। हालांकि इस टीम के लिए सेंस या किसी चीज की बात करना बेकार है। चूंकि यह टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी हर चीज में फ्लॉप नजर आई। दरअसल, यह टीम कोई और नहीं बल्कि रिचमंड CC, मिडक्स की टीम थी और यह नार्थ लंदन CC के खिलाफ 2 रनों पर ऑल आउट हुई।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी पर लगा 3 साल का बैन, इस छोटी सी गलती BCCI ने दी बड़ी सजा
खुद किया था बैटिंग सेकेंड का फैसला
मालूम हो कि नॉर्थ लंदन CC और रिचमंड CC, मिडक्स के बीच हुए मैच में रिचमंड CC के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और नॉर्थ लंदन CC में बड़े ही आसानी से निर्धारित 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 426 रन बना दिए।
इस दौरान इस टीम के सलामी बल्लेबाज डेनियल सिमंस ने सबसे अधिक 140 रन बनाए। रिचमंड की ओर से कैश बशीर ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए। इस टीम ने इस दौरान 92 एक्स्ट्रास भी दिए। रिचमंड CC, मिडक्स ने तीन रन बाई के, 8 रन लेग बाई के, 65 रन वाइड के और 16 रन नो बॉल के दिए।
Quite possibly the most unreal scorecard of the season is already guaranteed ⬇️
Thanks @morganbarrell and the half a dozen others who have shared with us this morning – not Premier League but couldn’t not post about it (sorry @Richmondcricket – let us know the story behind the… https://t.co/JZ8v40PXDX pic.twitter.com/oV2qy22KO0— The Premier League Cricket Club ™ (@TPLCricketClub) May 25, 2025
सिर्फ एक बल्लेबाज खोल सका खाता
427 रनों के विशाल काय टारगेट का पीछा करने उतरी रिचमंड CC, मिडक्स की टीम शुरुआत से ही लगातार विकेट पर विकेट गंवाते रही। इस दौरान इसके एक बल्लेबाज टॉम पेट्रिडेस ने एक रन बनाया।
उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सका और दूसरा रन वाइड के रूप में एक्स्ट्रा मिला। यह टीम 5.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। विरोधी टीम की ओर से थॉमस स्पावटन ने तीन तो वहीं मैथ्यू रॉसन ने पांच बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया।