Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘W,W,W,W,W..’, महिला बिग्रेड के आगे 5 मिनट भी नहीं टिका भारत का पड़ोसी मुल्क, 14 रन पर पूरी टीम लौटी पवेलियन

'W,W,W,W,W..', India's neighboring country could not last even 5 minutes in front of the women's brigade, the whole team returned to the pavilion on 14 runs

लास्ट कुछ समय में महिला क्रिकेटर्स के मुकाबलों में भी अलग सा रोमांच देखने को मिल रहा है। कई बार महिला खिलाड़ी भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो रही हैं। तो वहीं कई बार विरोधी टीम को काफी कम रनों पर रोक देती हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम महिला खिलाड़ियों के एक ऐसे ही मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक टीम ने दूसरी टीम को महज 14 रनों के अंदर ऑल आउट कर दिया।

इस मैच में दिखा महिला क्रिकेटर्स का दम

दरअसल, हम जिस मैच की बात कर रहे हैं यह मैच साल 2019 में थाईलैंड वुमेन्स टी20 स्मैश टूर्नामेंट (Thailand Women’s T20 Smash Tournament) के दौरान देखा गया। बैंकॉक में हुए इस मुकाबले में यूनाइटेड अरब अमीरात की महिला टीम ने चाइना वुमेन्स टीम को महज 14 रनों पर पवेलियन पहुंचा दिया और इस मैच को 189 रनों से जीत लिया। यह शर्मशार हार चीन टीम को एक लंबे अरसे तक याद रहेगी।

7 खिलाड़ियों का नहीं खुला खाता

UAE Women vs CHN Women, Group A at Bangkok, T20 Smash, Jan 13 2019 - Full Scorecard

यूनाइटेड अरब अमीरात और चीन महिला क्रिकेट टीम के बीच हुए इस मुकाबले में चीन वूमेन टीम की एक दो नहीं बल्कि 7 खिलाड़ियों ने खाता तक नहीं खोला और जिस खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाए उनका नाम है हान लिली। हान लिली ने सबसे अधिक चार रन की पारी खेली। इस टीम ने 10 ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन कुल 14 रन ही बना सकी। यूनाइटेड अरब अमीरात की ओर से छाया मुग़ल और इश्नि मननेलगे ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: 3 साल से टीम इंडिया का ‘वाटर बॉय’ बनकर रह गया ये खिलाड़ी! डेब्यू के इंतजार में हो रहा खत्म हो रहा करियर

यूएई ने बनाए थे 203/3 रन

बैंकॉक में यूनाइटेड अरब अमीरात और चीन के बीच हुए इस मुकाबले में यूनाइटेड अरब अमीरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10.15 के रन रेट से 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना डाले। इस दौरान इसकी सलामी बल्लेबाज ईशा ओझा ने 62 गेंद में 82 रन की एक बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा छाया मुग़ल ने भी 33 रन बनाए।

इस दौरान चीन की ओर से दो खिलाड़ियों ने एक-एक विकेट लिया। चीन की ओर से Zhang Xiangxue और Xu Qian एक-एक सफलता अर्जित करने में कामयाब रहीं।

ईशा ओझा बनीं प्लेयर ऑफ़ द मैच

भारतीय मूल से ताल्लुक रखने वाली ईशा ओझा ने यूनाइटेड अरब अमीरात की महिला टीम की ओर से इस मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। हालांकि ईशा ओझा ने सिर्फ इसी मैच में नहीं बल्कि ओवरऑल थाईलैंड वुमेन्स टी20 स्मैश 2019 में कमाल का प्रदर्शन किया था।

उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 229 रन बनाए थे। उन्होंने 82 के बेस्ट स्कोर के साथ 2 अर्धशतक जड़ा था। इस बीच उनका औसत 45.80 और स्ट्राइक रेट
127.93 का था।

यह भी पढ़ें: T20I इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के पड़ोसी मुल्क की थू-थू हो गई, पूरी टीम 8 रन पर ऑल आउट, 6 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!