इस वक़्त क्रिकेट जगत में टीम इंडिया का बोलबाला है. भारत का हर खिलड़ी सामने वाली टीम पर कहर बन कर टूट रहा है. वहीं अगर इस वक़्त सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ की बात की जाएगी तो जसप्रीत बुमराह (Bumrah) का नाम इस सूचि में इस वक़्त सबसे ऊपर आएगा. लेकिन अब क्रिकेट जगत को बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज़ मिल गया है. ये गेंदबाज़ इतना खतरनाक है कि एक ही मैच में इसने 11 विकेट चटका दिए.
कौन है ये खतरनाक गेंदबाज़, कब और कहां हुआ ये मुक़ाबला आइये जानते हैं इस लेख में.
ब्रेंडन डॉगेट ने चटकाए 11 विकेट
शेफील्ड शील्ड का फाइनल मुक़ाबला चल रहा था, ये मुक़ाबला साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के बीच खेला गया था. इस मुक़ाबले में ब्रेंडन डॉगेट गेंदबाज़ों पर कहर बनकर बरसे. साउथ ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज़ ब्रेंडन डॉगेट ने इस मुक़ाबले में 11 विकेट चटका कर सभी को चौंका दिया.
पहले इनिंग में ब्रेंडन डॉगेट ने क्वींसलैंड के 6 विकेट खुद ही चटकाए थे. वहीं इसके बाद दूसरी इनिंग के दौरान भी वो क्वींसलैंड के खिलाड़ियों पर कहर बन कर बरसे. दूसरे इनिंग में उन्होंने 5 और विकेट चटकाए. इस पूरे मुकाबले में उन्होंने 11 विकेट चटकाए थे.
कैसा रहा मैच का हाल?
मुकाबले की बात करे तो इस मुकाबले में क्वींसलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. लेकिन साउथ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर तक क्वींसलैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए. क्वींसलैंड पहली पारी में महज़ 95 रनों पर ही सिमट गई थी. वहीं इसके बाद पहली पारी खेलने आई साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले पारी में 271 रन बनाए.
फिर दूसरे इनिंग में क्वींसलैंड ने पहली पारी से सीख लेते हुए सूझबूझ के साथ खेला. दूसरी पारी में क्वींसलैंड ने 445 रन बनाए. साउथ ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से ही 176 रनों की बढ़त थी, ऐसे में उसके सामने लक्ष्य 270 रनों का आया जिसे 6 विकेट खोकर साउथ ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया. साउथ ऑस्ट्रेलिया ने शेफील्ड शील्ड को 29 साल बाद जीता. साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से दूसरी पारी में जेसन सांघा ने 126 ठोके.