Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W..’, वेस्टइंडीज से भी ज्यादा फिसड्डी निकली ये टीम, टेस्ट मैच में पूरी टीम 26 रन पर ऑलआउट  

Westindies

Westindies: ऑस्ट्रेलिया की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उसके बाद उन्होंने अपने नई साइकिल की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में की है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (AUS vs WI) को उन्हीं के घर में बुरी तरह से धूल चटाई है।

ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज में न सिर्फ 3–0 से क्लीनस्वीप किया है बल्कि वेस्टइंडीज (Westindies) को काफी कम स्कोर पर भी ऑल आउट कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को मात्र 27 रन पर ढेर कर दिया है और ये वेस्टइंडीज के इतिहास का सबसे कम स्कोर भी है।

हालांकि वेस्टइंडीज 27 रन पर ऑल आउट हुई है उसके बाद भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड उनके नाम पर नहीं है बल्कि इस टीम के नाम पर टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है।

टेस्ट क्रिकेट में मात्र 26 रनों पर ऑल आउट हुई कीवी टीम

W,W,W,W,W..', वेस्टइंडीज से भी ज्यादा फिसड्डी निकली ये टीम, टेस्ट मैच में पूरी टीम 26 रन पर ऑलआउट   1दरअसल साल 1954/55 में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड का दौरा कर रही थी। तब सीरीज का दूसरे मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया था। इंग्लैंड की टीम में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में शर्मिंदा कर दिया था।

बॉब अप्लेयर्ड (Bob Appleyard) और ब्रायन स्टैथम (Brian Statham) ने धारदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को इस पारी में कभी भी संभलने का मौका ही नहीं दिया था। बॉब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे जबकि ब्रायन ने 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को मात्र 26 रनों पर समेत दिया था।

रीड और स्टक्लिफ ने पहली पारी में न्यूजीलैंड को सम्मानित स्कोर तक पहुंचाया

न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुश्किल पिच पर उनका ये फैसला काफी हैरानजनक लग रहा था। जो शुरुआत में देखने को भी मिला। न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती दो विकेट मात्र 13 रन पर खो दिए थे।

उसके बाद कप्तान जॉन रीड और स्टक्लिफ ने टीम को संभालने का प्रयास किया था। स्टक्लिफ अपना अर्धशतक लगाने से 1 रन से चूक गए और 49 रन पर आउट हो गए जबकि रीड ने कप्तानी पारी खेलते हुए 73 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की पहली पारी मात्र 200 रनों पर सिमट गई जिसमें ब्रायन ने 4 और बॉब ने 3 विकेट लिए थे।

हटन और पीटर ने दिलाई इंग्लैंड को बढ़त

इंग्लैंड ने भी मुश्किल पिच पर काफी संभलकर शुरुआत की थी। इंग्लैंड की तरफ से ज्यादातर बल्लेबाज इस मुश्किल पिच पर फेल हुए थे लेकिन पीटर मेय और कप्तान लियोनार्डो हटन ने अच्छी पारियां खेलते हुए टीम को संभाला और न्यूजीलैंड के पहली पारी में स्कोर के पार ले जाने में मदद की थी।

पीटर मेय अर्धशतक लगाने से मात्र 2 रन से चूक गए थे जबकि कप्तान हटन ने अर्धशतक लगाया था। हटन ने 53 रन बनाए थे और इन दोनों बल्लेबाजों के चलते तथा निचले क्रम के बल्लेबाजों के सहयोग के चलते इंग्लैंड की टीम 246 रन बनाने में सफल हुई थी। न्यूजीलैंड की तरफ से एलेक्स म्योर ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट चटकाए थे।

बॉब और ब्रायन के आगे न्यूजीलैंड ने किया सरेंडर

न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के पहली इनिंग के बाद के 46 रनों से पीछे चल रही थी। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया था। बॉब और ब्रायन के आगे कीवी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे और वो मात्र 26 रनों पर ही ढेर हो गए थे।

न्यूजीलैंड की टीम की तरह से हरबर्ट दहाई का आंकड़ा पार कर पाए थे। जबकि बाकी खिलाड़ी दोहरे अंक तक भी स्कोर नहीं कर सके थे। इंग्लैंड ने ये मैच पारी और 20 रनों से जीत लिया था।

Also Read: सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी Team India, ODI में नया कप्तान, इन 16 खिलाड़ियों को मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!