रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे खराब टीम है। इस टीम के नाम आईपीएल में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। यह टीम आईपीएल में 49 रनों पर ऑल आउट हो रखी है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसी टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि सिर्फ 26 रनों पर ढेर हो रखी है।
26 रनों पर ढेर हुई है ये टीम
बता दें कि टेस्ट में जो टीम 26 रनों पर ढेर हो रखी है वह कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के नाम टेस्ट में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि इसने साल 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में अपने नाम दर्ज किया था। साल 1955 में हुए इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड मैच में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 26 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस दौरान 4 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट हुए थे।
4 बल्लेबाज हुए थे 0 के स्कोर पर आउट
इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम जैसे-तैसे 27 ओवर बल्लेबाजी की थी और 26 रन बनाया था। इस दौरान इस टीम के सलामी बल्लेबाज बर्ट सुटक्लिफ़ ने सबसे अधिक 11 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान कीवी टीम के 4 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से बॉब एप्पलयार्ड ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए थे।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैच के सारे हाल की बात करें तो उसमें न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 200 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 246 रन बनाकर 46 रनों की बढ़त बना ली थी। इसके बाद कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 26 रनों पर सिमट गई थी।
इसके चलते इंग्लैंड ने बड़े ही आसनी से एक पारी और 20 रनों से मुकाबला जीत लिया था। बताते चलें कि टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीमों में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है, जोकि 30 रनों पर ऑल आउट हुई है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो ये बल्लेबाज देश से धोखा देकर पड़ोसी मुल्क से खेल रहा है इंटरनेशनल खिलाड़ी