आज के समय लोगों द्वारा क्रिकेट का खेल काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आज क्रिकेट 100 से ज्यादा देशों में खेला जाता है और उसकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि अक्सर इसमें कई ऐसे कारनामे होते हैं, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सामने वाली टीम सिर्फ सात रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान आठ खिलाड़ियों ने खाता तक नहीं खोला, जिस वजह से गेंदबाजी टीम की काफी ज्यादा तारीफ की गई।
सिर्फ 7 रन पर ऑल आउट हुई ये टीम
ऑल आउट होना कोई बड़ी बात नहीं है। अक्सर टीमें काफी कम स्कोर पर ऑल आउट हो जाती हैं। चाहे वो दुनिया की सबसे खतरनाक टीम हो या फिर सबसे कमजोर। लेकिन जब कोई टीम सात रन पर ऑल आउट हो जाए तो यह सोचने पर मजबूर करने वाली बात है।
दरअसल, जो टीम सिर्फ 7 रनों पर ऑल आउट हुई है वो कोई और नहीं बल्कि आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) की टीम है, जो कि टी20 क्रिकेट खेलते नजर आती है। आइवरी कोस्ट की टीम आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर्स के दौरान नाइजीरिया के खिलाफ महज 7 रनों पर ऑल आउट हुई थी।
8 बल्लेबाजों ने नहीं खोला था खाता
नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच हुए मैच में आइवरी कोस्ट की टीम 272 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी। लेकिन यह टीम सिर्फ और सिर्फ 7 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान इसके आठ खिलाड़ियों ने खाता तक नहीं खोला। इस टीम के टॉप रन स्कोरर इसके सलामी बल्लेबाज औआटारा मोहम्मद रहे, जिन्होंने 4 रन बनाए। उनके अलावा तीन अन्य बल्लेबाजों ने एक-एक रन की पारी खेली।
महज सात रन के स्कोर पर ऑल आउट होने के साथ ही आइवरी कोस्ट की टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मंगोलिया के नाम दर्ज था, जो कि 10 रनों पर ऑल आउट हुई थी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच हुए मैच के दौरान नाइजीरिया क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 271 रन बना डाले। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज सेलिम सलाऊ ने सबसे अधिक 112 रन की पारी खेली। उनके अलावा इसहाक ओक्पे ने भी बेहतरीन 65 रन बनाए।
आइवरी कोस्ट की ओर से पंबा दिमित्री और कोउआको विल्फ्रेड ने एक-एक विकेट चटकाए। रन चेस करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में सात रन पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। विरोधी टीम की ओर से इसहाक दानलादी और प्रोस्पर उसेनी ने तीन-तीन सफलताएं अर्जित की।