वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) दुनिया की सबसे खतरनाक क्रिकेट टीमों में से एक है। इस टीम के नाम क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं। यह वही टीम है, जिसने एकदिवसीय वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्ज़ा किया है। लेकिन आज हम आपको इसके एक ऐसे मैच के प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यह सिर्फ 18 रनों पर ऑल ऑउट हो गई थी।
18 रनों ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज टीम
बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के जिस मैच की हम बात कर रहे हैं यह मैच साल 2007 के दौरान खेला गया था। यह मैच वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम और बारबाडोस के बीच खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम महज 18 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस दौरान इस टीम की ओर से पेड्रो कोलिन्स ने सबसे अधिक 7 विकेट लिए थे।
6 बल्लेबाज हुए जीरो पर आउट
वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम (West Indies Under-19s) और बारबाडोस के बीच हुए मैच में वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम के 1 दो नहीं बल्कि 6 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए थे। इस दौरान शमर ब्रूक्स ने सबसे अधिक 7 रन बनाए थे। बारबाडोस की ओर से पेड्रो कोलिन्स ने 11 रन देकर सबसे अधिक 7 विकेट लिए थे। उनके अलावा फिदेल एडवर्ड्स ने दो और ड्वेन स्मिथ ने एक विकेट लिया था।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
इस मैच में बारबाडोस की टीम को 19 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 5.5 ओवर्स में 22 रन बनाकर चेस कर लिया था। इस मैच में बारबाडोस की टीम ने 2 विकेट खोकर 22 रन बनाए थे। बारबाडोस की टीम की ओर से वेन ब्लैकमैन ने सबसे अधिक 6 रन बनाए थे। इस मैच में वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम की ओर से ये दोनों विकेट जेसन डावेस ने लिए थे। इस मैच को बारबाडोस की टीम ने 265 गेंदें शेष रहते 8 विकटों से जीत लिया था।
यह भी पढ़ें: इन 2 स्टार खिलाड़ियों के लिए लॉकडाउन साबित हुआ मनहूस, पूरे 5 साल भी नहीं टिकी शादी, रातोंरात हुआ तलाक