RCB
RCB

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB): आईपीएल का आगाज होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें कठिन अभ्यास कर रही हैं। इसी के साथ ही ट्रोलर्स यह कहना शुरू कर दिए हैं कि, हर साल की तरह इस साल भी रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहेगा और टीम बड़े मौकों पर आसानी से चोक कर जाएगी।

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) को ट्रोलर्स के द्वारा 49 रनों पर ऑलआउट होने के लिए समर्थकों के द्वारा ट्रोल किया जाता है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी एक ऐसी टीम है जो बड़े मैचों में फेल हो गई थी और 49 रनों के स्कोर से कम रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सभी समर्थक अब इस टीम के बारे में जानने के लिए बेकरार बैठे हैं।

RCB से भी कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई ये टीम

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम आईपीएल 2017 में कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए 49 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद से इस टीम को ट्रोल किया जाता है। लेकिन साल 1958 में इंग्लैंड की महिला टीम ने एक आधिकारिक टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए 49 से भी कम रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस मैच में 49 रनों के स्कोर से कम में आउट हुई है। इस समय इस मैच का स्कोरकार्ड तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

38 में ऑस्ट्रेलिया तो वहीं 35 में ऑलआउट हो गई इंग्लैंड

W,W,W,W,W..', this women's team turned out to be the RCB of international cricket, all out on just 35 runs
W,W,W,W,W..’, this women’s team turned out to be the RCB of international cricket, all out on just 35 runs

साल 1958 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दरमियान एक टेस्ट मैच खेला गया और इस मैच में दोनों ही टीमें एक-एक बार 40 रनों के कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 38 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में जब इंगलैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम 35 रनों पर सिमट गई। हालांकि तीसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकटों के नुकसान पर 202 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम मैच समाप्त होने तक 8 विकेटों के नुकसान पर 76 रनों पर सिमट गई और ये मुकाबला ड्रॉ घोषित हुआ था।

W,W,W,W,W..', this women's team turned out to be the RCB of international cricket, all out on just 35 runs
W,W,W,W,W..’, this women’s team turned out to be the RCB of international cricket, all out on just 35 runs

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही टीम इंडिया में पसरा मातम, इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को लेकर आई रुलाने वाली खबर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...