Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W,W…… वनडे का काला दिन! जिम्बाब्वे मात्र 35 रन पर आउट, क्रिकेट फैंस रह गए दंग

W,W,W,W,W,W...... A dark day for ODIs! Zimbabwe were bowled out for just 35, leaving cricket fans stunned.

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन यही टीम वनडे क्रिकेट में महज 45 रन पर ऑल आउट होकर अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा चुकी है। तो आइए आज जिम्बाब्वे के इसी शर्मनाक मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सिर्फ 35 रनों पर ऑल आउट हुई Zimbabwe Cricket Team

Zimbabwe Cricket Team
Zimbabwe Cricket Team

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) साल 2004 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए एक मुकाबले के दौरान महज 35 रनों पर ऑल आउट हो गई। यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। इस मुकाबले में श्रीलंका के सामने कोई भी जिम्बाब्वे का बल्लेबाज टिक नहीं सका और ताश के पत्तों की तरह यह टीम पूरी तरह से ढह गई।

इस मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया। इस मैच में खराब प्रदर्शन के साथ ही जिम्बाब्वे ने बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने कनाडा को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम सबसे लोएस्ट वनडे स्कोर का रिकॉर्ड किया। उससे पहले कनाडा के नाम 36 रनों पर सिमटने का रिकॉर्ड दर्ज था, जो कि उसने साल 2003 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ ही बनाया था।

यह भी पढ़ें: AFG vs BAN, 2nd ODI, MATCH PREVIEW: बांग्लादेश का बना रहेगा दबदबा या अफगानी करेंगे पलटवार? पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग XI

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Zimbabwe vs Sri Lanka, 3rd ODI at Harare, Apr 25 2004 - Full Scorecard
Zimbabwe vs Sri Lanka, 3rd ODI at Harare, Apr 25 2004 – Full Scorecard

जिम्बाब्वे और श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच में श्रीलंकाई कप्तान मारवन अटापट्टू ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि उनके पक्ष में रहा। उनकी टीम ने जिम्बाब्वे को सिर्फ 35 रनों पर ऑल आउट कर दिया। यह टीम 18 ओवर में सिमट गई। इस दौरान श्रीलंका के लिए चमिंडा वास ने सबसे ज्यादा चार विकेट, दिलहारा फर्नांडो ने दो विकेट और फरवीज़ महरूफ़ ने तीन विकेट हासिल किया।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) की ओर से डायोन इब्राहिम ने सबसे ज्यादा 7 रन बनाए। रन चेस करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 9.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रीलंका के लिए समन जयंता ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। वहीं जिंबॉब्वे के लिए डगलस होंडो ने एक विकेट अर्जित किया।

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे लोवेस्ट स्कोर

टीम स्कोर ओवर पारी विपक्षी टीम मैदान मैच की तारीख
ज़िम्बाब्वे 35 18 1 श्रीलंका हरारे 25 अप्रैल 2004
अमेरिका 35 12 1 नेपाल कीर्तिपुर 12 फरवरी 2020
कनाडा 36 18.4 1 श्रीलंका पर्ल 19 फरवरी 2003
ज़िम्बाब्वे 38 15.4 1 श्रीलंका कोलंबो (एसएससी) 8 दिसम्बर 2001
श्रीलंका 43 20.1 2 दक्षिण अफ्रीका पर्ल 11 जनवरी 2012
पाकिस्तान 43 19.5 1 वेस्ट इंडीज केप टाउन 25 फरवरी 1993
ज़िम्बाब्वे 44 24.5 1 बांग्लादेश चटगांव 3 नवम्बर 2009
कनाडा 45 40.3 1 इंग्लैंड मैनचेस्टर 13 जून 1979
नामीबिया 45 14 2 ऑस्ट्रेलिया पोटचेफस्ट्रॉम 27 फरवरी 2003
श्रीलंका 50 15.2 1 भारत कोलंबो (आरपीएस) 17 सितम्बर 2023

FAQs

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे लोवेस्ट टीम स्कोर क्या है?

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे लोवेस्ट टीम स्कोर 35 रन है, जोकि जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…… इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने लगाई गेंदबाजों की लंका, अकेले ही जड़ दिए 394 रन, नया कीर्तिमान किया स्थापित

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!