Marylebone Cricket Club vs Australians: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को दुनिया की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है, जब भी यह टीम मैदान पर उतरती है सामने वाली टीम के हाथ-पैर फूल जाते हैं. लेकिन आज हम इसी टीम के एक ऐसे मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यह सिर्फ 18 रनों पर ऑल आउट हो गई और इस दौरान 8 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके।
18 रन पर ऑल आउट हुई Australians Team

दरअसल, हम जिस मैच की बात कर रहे हैं यह मैच हाल फिलहाल का नहीं बल्कि 1896 का है। 1896 में ऑस्ट्रलियंस टीम इंग्लैंड दौरे पर थी। इस दौरान MCC में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया।
इस दौरान मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के सामने ऑस्ट्रलियंस पहली पारी में 18 रनों पर ऑल आउट हो गए। इसके बाद उन्हें फॉलो ऑन मिला और फॉलो ऑन मिलने के बाद भी यह टीम 183 पर ऑल आउट हो गई, जिसके चलते एक पारी और 18 रनों से उसे मुकाबला गंवाना पड़ा।
खाता तक नहीं खोल सके 8 बल्लेबाज
मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के सामने ऑस्ट्रलियंस टीम (Marylebone Cricket Club vs Australians) की ओर से सलामी बल्लेबाज जेम्स केली ने सबसे ज्यादा 8 रन बनाए। वहीं हैरी ग्राहम ने चार और हैरी ट्रॉट ने 6 रनों की पारी खेली।
इसके बाद नीचे का कोई भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सका और सभी बल्लेबाज बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। इस दौरान जॉर्ज गिफेन बीमार होने की वजह से मैदान पर नहीं आए। विरोधी टीम की ओर से जैक हर्न ने चार डिक पॉफ़र ने पांच बल्लेबाजों का विकेट लिया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब और ऑस्ट्रलियंस के बीच हुए मुकाबले में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए फर्स्ट इनिंग में ऑल आउट होकर 219 रन बनाए। इस दौरान एंड्रयू स्टोडार्ट ने सबसे ज्यादा 54 और स्टेनली जैक्सन ने 51 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रलियंस की ओर से ह्यूग ट्रम्बल ने 6 और टॉम मैककिबिन ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया।
फर्स्ट इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 और दूसरी पारी में 183 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसके चलते इसने मुकाबला गंवा दिया। सेकंड इनिंग में फॉलो ऑन मिलने के बाद इस टीम के लिए जो डार्लिंग ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। वहीं जैक हर्न ने इस दौरान सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी।