Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W,W….. ऑस्ट्रेलियंस का बोरिया बिस्तर 18 रन पर बंधा, 8 बल्लेबाज ‘0’ पर OUT, मिट्टी में मिली इज्जत!

W,W,W,W,W,W..... Australians all out for 18 runs, 8 batsmen out on '0', respect thrown in the air!

Marylebone Cricket Club vs Australians: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को दुनिया की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है, जब भी यह टीम मैदान पर उतरती है सामने वाली टीम के हाथ-पैर फूल जाते हैं. लेकिन आज हम इसी टीम के एक ऐसे मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यह सिर्फ 18 रनों पर ऑल आउट हो गई और इस दौरान 8 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके।

18 रन पर ऑल आउट हुई Australians Team

Marylebone Cricket Club vs Australians
Marylebone Cricket Club vs Australians

दरअसल, हम जिस मैच की बात कर रहे हैं यह मैच हाल फिलहाल का नहीं बल्कि 1896 का है। 1896 में ऑस्ट्रलियंस टीम इंग्लैंड दौरे पर थी। इस दौरान MCC में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया।

इस दौरान मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के सामने ऑस्ट्रलियंस पहली पारी में 18 रनों पर ऑल आउट हो गए। इसके बाद उन्हें फॉलो ऑन मिला और फॉलो ऑन मिलने के बाद भी यह टीम 183 पर ऑल आउट हो गई, जिसके चलते एक पारी और 18 रनों से उसे मुकाबला गंवाना पड़ा।

खाता तक नहीं खोल सके 8 बल्लेबाज

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के सामने ऑस्ट्रलियंस टीम (Marylebone Cricket Club vs Australians) की ओर से सलामी बल्लेबाज जेम्स केली ने सबसे ज्यादा 8 रन बनाए। वहीं हैरी ग्राहम ने चार और हैरी ट्रॉट ने 6 रनों की पारी खेली।

इसके बाद नीचे का कोई भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सका और सभी बल्लेबाज बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। इस दौरान जॉर्ज गिफेन बीमार होने की वजह से मैदान पर नहीं आए। विरोधी टीम की ओर से जैक हर्न ने चार डिक पॉफ़र ने पांच बल्लेबाजों का विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 1 नहीं 2 दलों का किया ऐलान, देखें कंगारुओं की दोनों 15-15 सदस्यीय टीम

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब और ऑस्ट्रलियंस के बीच हुए मुकाबले में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए फर्स्ट इनिंग में ऑल आउट होकर 219 रन बनाए। इस दौरान एंड्रयू स्टोडार्ट ने सबसे ज्यादा 54 और स्टेनली जैक्सन ने 51 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रलियंस की ओर से ह्यूग ट्रम्बल ने 6 और टॉम मैककिबिन ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया।

फर्स्ट इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 और दूसरी पारी में 183 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसके चलते इसने मुकाबला गंवा दिया। सेकंड इनिंग में फॉलो ऑन मिलने के बाद इस टीम के लिए जो डार्लिंग ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। वहीं जैक हर्न ने इस दौरान सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी।

FAQs

पहला क्रिकेट मैच कब शुरू हुआ था?

साल 1844 में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था। यह मैच संयुक्त राज्य अमरीका (USA) और कनाडा (Canada) के मध्य हुआ था।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की अपडेटेड 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, गिल(कप्तान) रेड्डी, जुरेल, हर्षित, अर्शदीप…..

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!