Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W,W…’, कानपुर के मैदान पर हुआ मैजिक, दिग्गज भारतीय गेंदबाज ने 9 विकेट चटका रचा इतिहास

Kanpur Test

Kanpur Test: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस समय टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानुपर (Kanpur Test) में खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) इस समय 1-0 से आगे चल रही है।

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से ग्रीन पार्क (Green Park) स्टेडियम, कानपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जीत के साथ भारत की नजर क्लीन स्वीप पर है। हालांकि, लगातार बारिश की वजह से टीम मैच में बार-बार बाधा उत्पन्न हो रही है।

Jasu Patel ने कंगारुओं को किया चित

W,W,W,W,W,W...', कानपुर के मैदान पर हुआ मैजिक, दिग्गज भारतीय गेंदबाज ने 9 विकेट चटका रचा इतिहास 1

ग्रीन पार्क का मैदान भारत के लिए हमेशा से ही ऐतिहासिक रहा है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार इसी मैदान पर हराया था और अपनी पहली जीत दर्ज की थी। भारत ने 12 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस जीत में टीम इंडिया के स्पिनर जासू पटेल ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहली पारी में नौ विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी थी। ग्रीन पार्क की स्पिन-अनुकूल पिच पर पहले दिन ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को धूल चटा दी। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम मात्र 219 रनों पर सिमट गई। जासू पटेल ने 35.5 ओवर में 69 रन देकर 9 विकेट लिए, जिसमें 16 मेडन ओवर शामिल थे।

एक मैच में 14 विकेट लेकर रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन उनकी टीम सिर्फ 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जासू पटेल ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए। इस तरह, उन्होंने पूरे मैच में 14 विकेट चटकाए। वह एक टेस्ट मैच में 14 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उनका यह रिकॉर्ड 40 साल तक कायम रहा। 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को तोड़ा था।

WTC अंक तालिका पर टीम इंडिया की नजर

भारतीय क्रिकेट टीम की नजर इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर है। अंक तालिका में भारतीय टीम इस समय पहले नंबर है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से करीब 9 फीसद आगे है। फिर भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले घरेलू सरजमी पर हर मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है, जिससे ऑस्च्रेलिया के खिलाफ कुछ मैच हार हो गए तो, दिक्कत नहीं हो।

यह भी पढें: रोहित कप्तान-बुमराह उपकप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम घोषित! इन खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!