West Indies : वेस्ट इंडीज की टीम अपने बुरे वक़्त से गुज़र रही है. एक वक़्त था जब इस टीम के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों का बोल बाला था. लेकिन अब वक़्त ऐसा आ गया है की टीम एक छोटी टीम के सामने भी ढेर हो जा रही है. टीम ऐसे बुरे दौर से गुज़र रही है जहाँ एक जीत भी टीम के लिए काफी बड़ी बात है.
अब ऐसा ही कुछ एकबार और हुआ है वेस्ट इंडीज की टीम के साथ. वेस्ट इंडीज की टीम ने ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन किया है जिसे जानने के बाद आप भी बोलेंगे ऐसे कैसे. इस टीम ने सामने वाली टीम के आगे सरेंडर ही कर दिया. और ये कह दिया की हमसे तो नहीं हो पायेगा. आइये आपको बताते हैं की किस टीम के सामने वेस्ट इंडीज की टीम हुई महज़ 18 रनों पर ढेर.
कहाँ हो रहा था मुक़ाबला
वेस्ट इंडीज के टीम का प्रदर्शन किसी से छिपा हुआ नहीं है. टीम में एक से बढ़ कर एक धाकड़ खिलाड़ी हैं. लेकिन टीम अभी इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है. वेस्ट इंडीज की टीम विरोधी के सामने महज़ 18 रन पर ही सिमट जा रही है. दरअसल ये मामला वेस्ट इंडीज की मुख्या टीम नहीं बल्कि वेस्ट इंडीज की अंडर 19 टीम का है.
वेस्ट इंडीज की अंडर 19 टीम और बारबाडोस के बीच मुक़ाबला चल रहा था. ये मुक़ाबला साल 2007 में KFC कप के दौरान हो रहा था. ये मुक़ाबला ब्लेयरमोंट में खेला जा रहा था. 17 अक्टूबर को खेले गए इस मुक़ाबले में वेस्ट इंडीज की अंडर 19 टीम को बड़ा झटका लगा था.
ये भी पढ़ें : खुद को विराट कोहली पार्ट-2 समझने लगा है ये खिलाड़ी, हर छोटी-छोटी बात पर लॉर्ड्स टेस्ट में दिखा रहा अकड़
18 रन पर सिमट गयी थी टीम
ब्लेयरमोंट में चल रहे इस मुक़ाबले में वेस्ट इंडीज की अंडर 19 टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी थी. लेकिन टीम को भी ये अंदाज़ा नहीं था की उनके साथ कुछ ऐसा हो जायेगा. 50 ओवर के इस मुक़ाबले में टीम महज़ 14.3 ओवर ही खेल पायी थी. और मानो बारबाडोस की टीम के आगे आत्मसमर्पण कर दिया था.
ब्रुक्स ने टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाये थे. ब्रुक्स ने 7 रन बनाये थे. वेस्ट इंडीज अंडर 19 टीम के 7 प्लेयर बिना अपना खता खोले ही पवेलियन की ओर लौट गए थे. बारबाडोस के लिए पेड्रो कोलिन्स ने धाकड़ गेंदबाज़ी करि थी. उन्होंने इस विकेट में 7 विकेट अपने नाम किये थे. उनकी इस धकार गेंदबाज़ी ने वेस्ट इंडीज की अंडर 19 टीम को टिकने तक नहीं दिया.
आसानी से जीती बारबाडोस
लक्सय का पीछा करने आयी बारबाडोस की टीम को जीत तो मिली लेकिन इस छोटे से स्कोर को चेस करते हुए बारबाडोस की टीम ने भी अपने दो विकेट गवा दिए थे. बारबाडोस की टीम ने 5.5 ओवर में ही इस मुक़ाबले को अपने नाम कर लिया था. बारबाडोस की टीम ने 5.5 ओवर में 22 रन बनाये थे और अपने दो विकेट भी गवाए.
हलाकि उन्हें आसानी से इस मुक़ाबले में जीत हासिल हुई. वेस्ट इंडीज अंडर 19 टीम के ख़राब प्रदर्शन के कारन 50 ओवर का ये मुक़ाबला 20 ओवर से काम में ही सिमट कर रह गया था. 7 विकेट चटकने वाले पेड्रो कोलिन्स को इस मुक़ाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था.
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को मौका