W,W,W,W,W,W..', Pakistan became a laughing stock in ODI cricket, Afghanistan thrashed them, the whole team reached the pavilion on 57 runs

Pakistan vs Afghanistan: एक समय पर जिस टीम से भारत-ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम खौफ खाती थी आज उस टीम का स्तर इतना नीचे गिर चुका है कि उसे छोटी-मोटी टीमें भी हरा कर चली जाती हैं। पाकिस्तान एक समय वर्ल्ड चैंपियन हुआ करता था और पाकिस्तान को हराना टीमों के लिए एक सपने जैसा था। लेकिन लास्ट कुछ टाइम से यह टीम लगातार हार रही है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पाकिस्तान टीम के एक ऐसे ही मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उसे केवल 57 रनों पर ऑल आउट होना पड़ा था।

57 रनों पर ऑल आउट हुई थी पाकिस्तान टीम

pakistan team

बता दें कि हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जिस मैच की बात कर रहे हैं यह साल 2017 अंडर 19 एशिया कप के दौरान देखने को मिला था। 2017 अंडर -19 एशिया कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तानी टीम 57 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस दौरान इस टीम के पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके थे।

पांच बल्लेबाज हुए थे शून्य पर आउट

PAK Under-19 vs AFG Under-19,

2017 अंडर-19 एशिया कप के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई थी। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस बीच पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन मोहम्मद ताहा ने बनाए थे। ताहा ने 27 गेंद पर 17 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके थे। इस मैच में अफगानिस्तान की ओर से मुजीबुर उर रहमान ने सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए थे।

सात विकटों से अफगानिस्तान ने जीता था मैच

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के 57 रनों का लक्ष्य महज 9.1 ओवर में ही चेस कर लिया था। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 245 गेंद शेष रहते 7 विकटों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम किया था। इस टीम की ओर से निसार वहादत ने सबसे अधिक 25 रन की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: अगर अगरकर का खास नहीं होता ये खिलाड़ी, तो रोहित-गंभीर कब का टीम इंडिया से कर चुके होते बाहर