Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W,W…. जडेजा-पुजारा जैसे बल्लेबाजों की टीम का रणजी में बुरा हाल, मात्र 25 रन के स्कोर पर OUT

W,W,W,W,W,W.... Team with batsmen like Jadeja-Pujara in bad shape in Ranji, OUT on a score of just 25 runs

रणजी (Ranji): रेड बॉल क्रिकेट में किसी भी टीम का कम स्कोर पर ऑल आउट होना काफी हैरान करने वाला होता है, क्योंकि रेड बॉल क्रिकेट में बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज हर कोई काफी आसानी से रन बना लेता है और ऐसे में जब रविंद्र जडेजाचेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों की टीम हो तो उसका खराब प्रदर्शन करना हर किसी के लिए हैरान करने वाला होता है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें रविंद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की रणजी टीम का बेहद ही बुरा हाल नजर आया और वो सिर्फ 25 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गए।

25 रन पर ऑल आउट हुई जडेजा और पुजारा की टीम

Saurashtra vs Bombay, West Zone at Mumbai, Nov 24 1951 - Full Scorecard

दरअसल, हम जिस मैच की बात कर रहे हैं उस मैच में चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा खेलते नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन उनकी टीम सौराष्ट्र जरूर खेल रही थी। मालूम हो कि हम बात कर रहे हैं 1951 में खेले गए रणजी मैच की। यह मैच में सौराष्ट्र और बॉम्बे के बीच ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सौराष्ट्र की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 25 रनों पर ढेर हो गई। इसके चलते बॉम्बे ने एक पारी और 323 रन से मुकाबला जीत लिया।

दोनों पारी में फ्लॉप हुए सौराष्ट्र के खिलाड़ी

saurashtra cricket team

बॉम्बे क्रिकेट टीम के खिलाफ सौराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और इस दौरान यह टीम सिर्फ 119 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान इसके टॉप रन स्कोरर रहे वाजेसिंह नाकुम, जिन्होंने 45 रन बनाए। मुंबई की ओर से दत्तू फड़कर पांच विकेट लेने में सफल रहे।

अपनी दूसरी पारी में भी सौराष्ट्र की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और सिर्फ 25 रनों पर ढेर हो गई। सौराष्ट्र की टीम की ओर से दूसरी पारी के टॉप रन स्कोरर रहे इसके कप्तान शांतिलाल गांधी, जिन्होंने नाबाद 8 रन बनाए। इस दौरान किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा टच नहीं किया। इस दौरान बॉम्बे के लिए दत्तू फड़कर ने एक बार फिर कमाल दिखाया और 6 बल्लेबाजों को आउट किया।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बाद गौतम गंभीर की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज में ये दिग्गज होगा नया हेड कोच

कुछ ऐसा रहा बॉम्बे टीम का प्रदर्शन

सौराष्ट्र-बॉम्बे क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में सौराष्ट्र के 119 रनों स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 467 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे ने सबसे ज्यादा 108 रन की पारी खेली। सौराष्ट्र की ओर से इसके कप्तान शांतिलाल गांधी चार विकेट लेने में कामयाब रहे।

इस तरह से इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने सिर्फ एक इनिंग बल्लेबाजी कर सौराष्ट्र की टीम को 323 रन और एक पारी के बड़े अंतर से हरा दिया, जो कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

FAQs

रविंद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में किस टीम के लिए खेलते हैं?

रविंद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।

चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी में किस टीम के लिए खेलते हैं?

चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।

यह भी पढ़ें: Hong Kong Sixes Tournament की डेट का हुआ अधिकारिक ऐलान, जानें किस चैनल और टाइम पर आप उठा सकेंगे इसका लुत्फ

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!