Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W,W….. नेपाल के आगे इस टीम ने टेके घुटने, मात्र 8 रन के स्कोर पर हो गई ऑलआउट

W,W,W,W,W,W..... This team surrendered before Nepal, was all out on a score of just 8 runs.

Nepal Cricket Team: भारत (Indian Cricket Team) का पड़ोसी देश नेपाल धीरे-धीरे क्रिकेट में अपनी धाक जम रहा है। मगर अभी भी कई लोग नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) को कम आंकते हैं। लेकिन यह टीम बड़े से बड़े कारनामे करने में सक्षम है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम इस टीम के एक ऐसे ही मुकाबले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उसने विरोधी टीम को महज 8 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 113 गेंद रहते 10 विकटों से मुकाबला जीत लिया।

Nepal ने इस टीम को किया 8 रन पर ऑल आउट

Nepal women's national cricket team
Nepal women’s national cricket team

दरअसल, हम नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) के जिस मैच की बात कर रहे हैं यह मैच दक्षिण एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 में 7 दिसंबर को खेला गया था। पोखरा में हुए प्लेऑफ मैच में मालदीव विमेंस टीम को नेपाल विमेंस की टीम (Maldives Women’s Team vs Nepal Women’s Team) ने आठ रनों पर ऑल आउट कर दिया और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

एक बल्लेबाज के अलावा किसी ने नहीं खोला खाता

Mdv Women vs NEP Women, 3rd Place Play-off at Pokhara, SAG Women's, Dec 07 2019 - Full Scorecard
Mdv Women vs NEP Women, 3rd Place Play-off at Pokhara, SAG Women’s, Dec 07 2019 – Full Scorecard

मालदीव विमेंस और नेपाल विमेंस क्रिकेट टीम के बीच हुए मुकाबले में मालदीव विमेंस की टीम की ओर से इसकी सलामी बल्लेबाज आइमा ऐशथ ने सिर्फ एक रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सका। वह तो नेपाल की महिलाओं ने सात रन वाइड के दे दिए, जिस वजह से यह टीम 8 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी।

नेपाल के लिए अंजलि चंद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। उनके अलावा सीता राणा मगर और रुबीना छेत्री दो-दो विकेट लेने में सफल रहीं।

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव के 5 विकेटों ने खत्म कर दिया इन 2 स्पिनर्स का करियर, अब शायद कभी नहीं खेल पाएंगे टीम इंडिया

10 विकेट और 113 गेंद से नेपाल ने जीता मैच

नेपाल की महिला क्रिकेट टीम (Nepal Team) की सलामी बल्लेबाज काजल श्रेष्ठ और रोमा थापा ने क्रमश: दो और पांच रनों की पारी खेल 1.1 ओवर में 9 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसकी बदौलत इस टीम ने 113 गेंद रहते 10 विकटों से मुकाबला जीत लिया और इतिहास में पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया।

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सबसे छोटी पारियां

टीम स्कोर ओवर रन रेट पारी विपक्षी टीम मैदान मैच तिथि
मालदीव महिला 6 12.1 0.49 2 बनाम बांग्लादेश महिला पोखरा 5 दिसम्बर 2019
माली महिला 6 9.0 0.66 1 बनाम रवांडा महिला रवांडा 18 जून 2019
मालदीव महिला 8 11.3 0.69 1 बनाम नेपाल महिला पोखरा 7 दिसम्बर 2019
चीन महिला 8 9.1 0.87 2 बनाम थाईलैंड महिला मोंग कॉक 7 दिसम्बर 2024
फिलीपींस महिला 9 11.1 0.80 1 बनाम थाईलैंड महिला फ्नोम पेन्ह 1 मई 2023
माली महिला 10 11.1 0.89 2 बनाम युगांडा महिला रवांडा 20 जून 2019
माली महिला 11 15.4 0.70 1 बनाम तंज़ानिया महिला रवांडा 19 जून 2019
सर्बिया महिला 11 8.5 1.24 1 बनाम ग्रीस महिला कॉर्फू 7 सितम्बर 2023
अर्जेंटीना महिला 12 11.2 1.05 1 बनाम ब्राज़ील महिला नाउकालपन 19 अक्टूबर 2021
मालदीव महिला 13 13.5 0.93 2 बनाम नेपाल महिला बांगी 13 फरवरी 2024

FAQs

नेपाल महिला क्रिकेट टीम का कप्तान कौन है?

नेपाल महिला क्रिकेट टीम की कप्तान इंदु बर्मा हैं।

यह भी पढ़ें: “मुझे ही क्यों निकाला गया?” – टीम इंडिया से बाहर होने के बाद फूटा अभिमन्यु ईश्वरन का गुस्सा, अगरकर से पूछे तीखें सवाल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!