Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W,W…….. Zimbabwe की पूरी टीम 35 रन पर हुई OUT, मात्र 56 बॉल पर समाप्त हो गया 50 ओवर का मैच

W,W,W,W,W,W........ Zimbabwe's entire team was out on 35 runs, the 50 over match ended in just 56 balls

Zimbabwe national cricket team: क्रिकेट का खेल एक ऐसा खेल है, जिसमें कब क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं रहता। अक्सर इस खेल में हमने टीमों को ऑल आउट होते देखा है। लेकिन 50 ओवर के गेम में आपने शायद ही कभी किसी टीम को 50 से पहले ही ऑल आउट होते देखा होगा।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के एक ऐसे ही इंसिडेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें वो महज 35 रनों पर ऑल आउट हो गई और 50 ओवरों का मैच सिर्फ 56 गेंद में खत्म हो गया।

सिर्फ 35 रन पर ऑल आउट हुई Zimbabwe Team

Zimbabwe Team
Zimbabwe Team

बता दें कि हम जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के जिस मैच की बात कर रहे हैं वो मैच हाल फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2004 का है। दरअसल, साल 2004 में श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलते नजर आई थी। इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 35 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जोकि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे लोवेस्ट टीम स्कोर है। इस मैच को श्रीलंका की टीम ने 9.2 ओवर में ही अपने नाम कर लिया था।

कुछ ऐसा रहा था जिम्बाब्वे की पारी का हाल

Zimbabwe vs Sri Lanka, 3rd ODI at Harare, Apr 25 2004 - Full Scorecard

जिम्बाब्वे और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच हुए इस तीसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे की टीम शुरुआत से ही परेशानी में नजर आई और यह टीम 18 ओवर के खत्म होने के साथ ही ऑल आउट हो गई। इस दौरान इस टीम ने 35 रन बनाए।

इसके टॉप रन गेटर रहे डायोन इब्राहिम जिन्होंने 10 गेंद में 7 रन की पारी खेली। इस मैच में इस टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा टच नहीं कर सका। श्रीलंका की ओर से उसके सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने 4 विकेट चटकाए। वहीं दिलहारा फर्नांडो और फरवीज़ महरूफ़ ने क्रमश: दो और तीन सफलताएं अर्जित की।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच फैंस को मिली बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट!

श्रीलंका ने 56 बॉल में खत्म किया मैच

36 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यह टीम 9.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाने में कामयाब रही और 9 विकेट से मैच जीत लिया। इस दौरान समन जयंता ने सबसे अधिक 26 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए एकमात्र विकेट डगलस होंडो ने लिया।

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का लोएस्ट टीम टोटल

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लोएस्ट टीम टोटल में ज़िम्बाब्वे और अमेरिका की टीम क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमें 35 रन पर ऑल आउट हुई हैं। वहीं कनाडा की टीम 36 रन, ज़िम्बाब्वे की टीम एक बार फिर 38 रन और श्रीलंका 43 रन पर ऑल आउट होने की वजह से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के लोएस्ट टीम टोटल के टॉप फाइव लिस्ट में शामिल है।

टीम स्कोर ओवर रन दर पारी विपक्ष मैदान नतीजा मैच की तारीख
ज़िम्बाब्वे 35 18 1.94 1 श्रीलंका हरारे हारा 25 अप्रैल 2004
अमेरिका 35 12 2.91 1 नेपाल कीर्तिपुर हारा 12 फ़रवरी 2020
कनाडा 36 18.4 1.92 1 श्रीलंका पार्ल हारा 19 फ़रवरी 2003
ज़िम्बाब्वे 38 15.4 2.42 1 श्रीलंका कोलंबो हारा 8 दिसंबर 2001
श्रीलंका 43 20.1 2.13 2 दक्षिण अफ्रीका पार्ल हारा 11 जनवरी 2012

FAQs

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे लोएस्ट टीम टोटल क्या है?

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे लोएस्ट टीम टोटल 35 रनों का है, जो कि जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

जिम्बाब्वे और श्रीलंका की टीम के बीच लास्ट वनडे मैच कब खेला गया?

जिम्बाब्वे और श्रीलंका की टीम के बीच लास्ट वनडे मैच 2025, अगस्त के महीने में खेला गया। दोनों टीमों के बीच दो वनडे मैचों की सीरीज हुई, जिसे श्रीलंका ने 2-0 से जीता।

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan Match Stats: कुलदीप ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, साहिब जादा फरहान ने भी रचा इतिहास, मैच में बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड्स

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!