UP T20 League: इन दिनों उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ इन दिनों UP T20 League को आयोजित कर रहा है और यह इस टूर्नामेंट का दूसरा सत्र है। पहले सत्र में इस टूर्नामेंट को खूब प्रसिद्धि मिली थी। इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने के बाद ही समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा आयान जुयाल जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका दिया गया था।
पिछले सत्र की तरह इस सत्र भी कई खिलाड़ियों ने UP T20 League में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करना शुरू कर दिया है। इनमें से ही एक ऐसे खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी की है जो आईपीएल में RCB के लिए लगातार फ्लॉप साबित हुआ है। इस प्रदर्शन को देखने के बाद बैंगलुरु के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
UP T20 League में इस गेंदबाज ने बिखेरा जादू
UP T20 League में गोरखपुर लायंस और नोएडा सुपर किंग्स के दौरान खेले गए मैच में गोरखपुर लायंस के तेज गेंदबाज यश दयाल पूरी तरह से छा गए। इन्होंने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में एक मेंडन फेंकते हुए 3 रन ही खर्च किए। हालांकि इस दौरान इन्हें किसी भी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिल पाई, मगर इनके द्वारा बनाए गए दवाब की वजह से टीम को फायदा हुआ। यश दयाल आईपीएल फ्रेंचाइजी बैंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए ये सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं।
YASH DAYAL IN THE FIRST MATCH OF UP T20 LEAGUE:
3-1-3-0 🤯
He continues his dream performance, getting close to the India call. 🇮🇳 pic.twitter.com/dVDMAaRBUJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2024
कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें UP T20 League में गोरखपुर लायंस और नोएडा सुपर किंग्स के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और एक-एक करके पूरी टीम ही 17 ओवरों में 127 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच को गोरखपुर ने 91 रनों से अपने नाम किया।
कुछ इस प्रकार है यश दयाल का क्रिकेट करियर
अगर बात करें यश दयाल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 56 टी20 मैचों की 56 पारियों में 29.45 की औसत और 8.46 के इकॉनमी रेट से 53 विकेट अपने नाम किए हैं। यश दयाल को बीसीसीआई के द्वारा बॉलिंग अनुबंध के दायरे में शामिल किया गया है।
इसे भी पढ़ें – अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, तो ईशान किशन की वापसी, 19 तारीख से टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!