रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) का दूसरा राउंड 23 जनवरी से शुरू हो चुका है और इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी हिस्सा लेने का फैसला किए हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जहां 23 जनवरी से खेले गए जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में खेलने का फैसला किया था। वहीं अब विराट कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) बेहद ही खास है क्योंकि जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाएगा उस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा। इन दिनों रणजी ट्रॉफी में एक भारतीय बल्लेबाज के द्वारा खेली गई पारी का जिक्र तेजी के साथ किया जा रहा है।
Ranji Trophy में इस भारतीय खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेली गई एक पारी का जिक्र किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि, यह पारी रणजी क्रिकेट में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। रणजी ट्रॉफी में यह पारी मध्यप्रदेश के बल्लेबाज यश दुबे ने साल 2022 में केरल के खिलाफ खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 591 गेदों का सामना करते हुए 35 चौकों और 2 छक्के की मदद से 289 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही टीम के बड़े लक्ष्य तक पहुँचने में सफल हो पाई थी।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) में मध्य प्रदेश और केरल एक दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने 9 विकेटों के नुकसान पर 585 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम ने मैच समाप्त होने तक 9 विकेटों के नुकसान पर 432 रन बनाए और यह मुकाबला ड्रॉ घोषित हुआ।
इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें मध्य प्रदेश के बल्लेबाज यश दुबे के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 47 प्रथम श्रेणी मैचों की 78 परीयों में 38.16 की औसत से 2824 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा शतकीय और 16 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – बड़ा उलटफेर! कोहली-बुमराह-जडेजा ड्रॉप, रोहित संभालेंगे कमान, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार!