Yashasvi Jaiswal also did a big feat in ODI, scored a double century of 203 runs, hit 17 fours and 12 sixes.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal): भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते एक बार फिर टीम इंडिया में मौका दिया गया है। दरअसल, बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में यशस्वी जायसवाल का भी नाम शामिल है।

जायसवाल ने पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं, आज हम यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के टेस्ट करियर की नहीं बल्कि वनडे करियर की बात करेंगे। आपको बता दें कि, जायसवाल वनडे मैच में भी दोहरा शतक जड़ चुकें हैं।

Advertisment
Advertisment

Yashasvi Jaiswal ने ठोका था दोहरा शतक

यशस्वी जायसवाल ने वनडे में भी किया बड़ा कारनामा, 203 रन का ठोका दोहरा शतक, लगाए 17 चौके 12 छक्के 1

भारतीय टीम के 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने साल 2019 में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाया था। क्योंकि, मुंबई और झारखंड के बीच खेले गए मुकाबले में जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर के मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा था।

यशस्वी जायसवाल ने झारखंड के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए महज 154 गेंदों में ताबड़तोड़ 203 रन बना दिए थे। जायसवाल ने अपनी पारी में 17 चौके और 12 छक्के लगाए थे। जायसवाल की लिस्ट ए करियर की यह सबसे बेस्ट पारी है।

यशस्वी जायसवाल ने वनडे में भी किया बड़ा कारनामा, 203 रन का ठोका दोहरा शतक, लगाए 17 चौके 12 छक्के 2

Advertisment
Advertisment

अभी नहीं मिला है वनडे इंटरनेशनल खेलने का मौका

आपको बता दें कि, यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट और टी20 में डेब्यू करने का मौका मिल चूका है। लेकिन शानदार प्रदर्शन के बाद भी जायसवाल को अभी वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

यशस्वी जायसवाल अबतक लिस्ट ए में 32 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 53 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1511 रन बनाए हैं। जबकि 32 पारियों में उनके नाम अबतक 5 शतक और 7 अर्धशतक है। जायसवाल ने लिस्ट ए में अपना डेब्यू मुकाबला साल 2019 में खेला था।

बांग्लादेश सीरीज में होगी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को दलीप ट्रॉफी 2024 में भी मौका मिला था। लेकिन जायसवाल टीम बी की तरफ से खेलते हुए पहले मुकाबले में फ्लॉप साबित होते हैं।

क्योंकि, इंडिया ए के खिलाफ पहले मुकाबले में जायसवाल पहली पारी में 30 रन ही बना पाते हैं। जबकि दूसरी पारी में जायसवाल महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक जायसवाल ने निराश नहीं किया है। जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करेंगे इसी की सभी को उम्मीद है।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. ट्रेविस हेड ने फिर किया बड़ा कारनामा, सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए वनडे क्रिकेट में खेली 230 रन की पारी