Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

“हर हाल में…..मुझे कप्तानी चाहिए”, ड्रेसिंग रूम में शुरू हुई जंग, यशस्वी जायसवाल ने उठाई कप्तान बनने की मांग

"हर हाल में.....मुझे कप्तानी चाहिए", ड्रेसिंग रूम में शुरू हुई जंग, Yashasvi Jaiswal ने उठाई कप्तान बनने की मांग

Yashasvi Jaiswal wants to become captain: भारतीय क्रिकेट में युवाओं का दौर चल रहा है। एक तरफ शुभमन गिल दो फॉर्मेट में कप्तान बन चुके हैं। वहीं कई अन्य युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में अपना परचम लहरा रहे हैं। इसमें से एक नाम बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल का भी है।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जब से डेब्यू किया है, तब से करियर में आगे ही बढ़ रहे हैं। हालांकि, अभी उन्हें ज्यादा मौके टेस्ट में मिल रहे हैं। टी20 और वनडे में उनकी जगह अभी पक्की नहीं हो पा रही है।

यशस्वी जयसवाल ने जताई कप्तानी की इच्छा

"हर हाल में.....मुझे कप्तानी चाहिए", ड्रेसिंग रूम में शुरू हुई जंग, Yashasvi Jaiswal ने उठाई कप्तान बनने की मांग

हाल ही में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इस बीच उन्होंने यह भी बताया कि वह भारतीय टीम के कप्तान बनना चाहते हैं। जायसवाल ने पहले अपनी फिटनेस को लेकर बात की और फिर कप्तानी की बात कही।

23 वर्षीय जायसवाल ने कहा,

“फिलहाल, मैं अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहा हूं। मैं अपने शरीर के बारे में काफी कुछ सीख रहा हूं। मुझे ज्यादा फिट होने की जरूरत है, साथ ही अपने स्किल्स पर भी अधिक काम करते रहना होगा। मुझे हर दिन खुद पर काम करना है ताकि मैं खुद को एक लीडर के रूप में विकसित कर सकूं। हर हाल में एक दिन, मैं कप्तान बनना चाहता हूं। “

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Yashasvi Jaiswal का वनडे टीम में हुआ चयन

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को थोड़ा अनलकी भी कहा जा सकता है, क्योंकि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें व्हाइट बॉल में जगह नहीं मिल पा रही है। वनडे में रोहित शर्मा जमे हुए हैं, जबकि टी20 में अभिषेक शर्मा उनके रास्ते का रोड़ा साबित हो रहे हैं। अगर जायसवाल किसी अन्य देश में होते तो ऑल फॉर्मेट खेलते हुए नजर आ रहे होते। हालांकि, अब उनका नाम वनडे टीम में फिर से शामिल कर लिया गया है।

इस युवा बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। हालांकि, शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ही ओपनिंग करती नजर आएगी। ऐसे में जायसवाल बैकअप बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

अब तक ऐसा रहा है यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का इंटरनेशनल करियर

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन के कारण साल 2023 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम इंडिया में मौका मिला। जायसवाल को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया और वहीं उनका टेस्ट डेब्यू हुआ। इसी दौरे पर उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की भी शुरुआत की। हालांकि, वनडे डेब्यू के लिए उन्हें डेढ़ साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा और 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया।

अब तक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टेस्ट में 25 मुकाबले खेले हैं और 47 पारियों में 49.88 की औसत से 2245 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में जायसवाल ने सिर्फ 1 ही मुकाबला खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 15 रन आए। टी20 इंटरनेशनल में यशस्वी ने 23 मैचों की 22 पारियों में 36.15 की औसत और 164.31 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं।

FAQs

यशस्वी जायसवाल की IPL टीम का क्या नाम है?
यशस्वी जायसवाल की IPL टीम का नाम राजस्थान रॉयल्स है।
यशस्वी जायसवाल ने अपना आखिरी T20I मैच कब खेला था?
यशस्वी जायसवाल ने अपना आखिरी T20I मैच 2024 में श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई को पालेकेले में खेला था।

यह भी पढ़ें: भारत पर ऑस्ट्रेलिया की जीत की गूंज, पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी ने बढ़ाई टेंशन, 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के जीतने का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!