यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल कर सकते हैं। हालांकि मौजूदा समय में उन्हें सिर्फ टेस्ट में मौके मिल रहे हैं और वह टेस्ट में कमाल कर रहे हैं। लेकिन इस समय जिस राह पर वह चल पड़े हैं उसे देख ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका नहीं मिलेगा और वह हमेशा के लिए इंडियन टीम से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि वह पृथ्वी शॉ को फॉलो करते नजर आ रहे हैं।
पृथ्वी शॉ के रास्ते पर चल पड़े हैं Yashasvi Jaiswal

दरअसल, इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलते नजर आ रही है और जो भी खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं वो डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते दिखाई दे रहे हैं या फिर आने वाले मैचों में खेलते नजर आएंगे।
लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ना तो खेल रहे हैं और न ही खेलने का पूछे जाने पर कोई जवाब दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल एक समय पर पृथ्वी शॉ का भी था और आज वो इंडियन टीम में दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं।
MCA ने लगाए हैं गंभीर आरोप
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से उनके अवेलेबिलिटी पर जब पूछा गया तो इस पर उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। एमसीए का कहना है कि यशस्वी ने 22 जनवरी से हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में शामिल होने पर भी कोई जवाब नहीं दिया और वह दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में भी शामिल नहीं होंगे। क्योंकि उन्होंने टीम चुनने के लिए होने वाली मीटिंग से पहले कोई जवाब नहीं दिया है और अक्सर ही वह ऐसा करते नजर आ रहे हैं।
MCA अधिकारी ने कही ये बात
MCA के एक अधिकारी ने बताया कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ग्रुप स्टेज के कुछ मैचों के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अधिकारी ने बताया कि जब सेलेक्टर्स ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। MCA अधिकारी ने जायसवाल को नॉन-रिस्पॉन्सिव बताया है। अधिकारी ने जायसवाल को चुन-चुनकर मुकाबले खेलने वाला खिलाड़ी बोला है।
डिसिप्लिन को लेकर कई बार मिल चुकी है शिकायत
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मैदान पर अपने प्रदर्शन से सामने वाली टीम की खटिया खड़ी करने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने अपने छोटे से करियर में काफी कुछ हासिल भी कर लिया है। लेकिन यशस्वी अक्सर डिसीप्लिनरी इश्यूज के मामले में फंसे नजर आए हैं। कई बार खिलाड़ियों से बदतमीजी के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है। जबकि कई बार लेट पहुंचने पर कप्तान और मैनेजमेंट से डांट खा चुके हैं।
इतना ही नहीं अब वह MCA को भी जवाब नहीं दे रहे हैं। ऐसे में अगर उन्होंने अपनी यह चीज नहीं सुधारी तो बहुत जल्द उनके करियर पर ग्रहण लग जाएगा, जिस तरह से पृथ्वी शॉ के कैरियर पर ग्रहण लगा है और आज वह इंडियन टीम का न तो हिस्सा है और न ही स्कीम ऑफ थिंग्स में शामिल हैं।
कुछ ऐसा है Yashasvi Jaiswal का करियर
यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वह कुल 28 मुकाबला खेल चुके हैं। इस दौरान 53 पारियों में उन्होंने 2511 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 49.23 की औसत और 66.02 की स्ट्राइक रेट से रन आए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 214* के बेस्ट स्कोर के साथ 7 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं। यशस्वी इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक जुड़ चुके हैं और वह ऐसा करने वाले भारत के चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं।
FAQs
यशस्वी जायसवाल की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: “मुझे गाली दी गई”: T20 World Cup से पहले पाकिस्तान के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने किया बड़ा खुलासा