Posted inक्रिकेट न्यूज़

जिस टीम ने सड़क से उठाकर बनाया सुपरस्टार, उसी टीम का साथ छोड़ रहे यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal : नाम और शोहरत आने के बाद लोगों में बदलाव आ ही जाता है. इस चीज़ से अबतक कोई नहीं बच पाया है. आम इंसान हो या बड़ा सेलिब्रिटी सबके साथ ये हो ही जाता है. यही वजह है की टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को जिस टीम ने फर्श से अर्श पर पहुँचाया अब ये खिलाड़ी उसी टीम को छोड़ कर जाने के लिए अड़ गया है. ये खिलाड़ी अब अपनी उस टीम को छोड़ने जा रहा है जिस टीम ने इसे टीम इंडिया में जगह दिलाई. आइये जानते हैं की आखिर किस टीम को कर रहा है ये खिलाड़ी अलविदा.

Yashasvi Jaiswal छोड़ेंगे मुंबई

Yashasvi Jaiswal

हर कोई अपनी ज़िन्दगी में बेहरत करना चाहता है लेकिन इन सब के बीच इंसान को उसे नहीं भूलना चाहिए जिसने उसे फर्श से अर्श पर पहुँचाया है. ऐसा ही अब एक टीम इंडिया के खिलाड़ी के साथ हुआ है. ये खिलाड़ी एक ऐसी टीम को छोड़ रहा है जिसने इस खिलाड़ी को नाम दिलाया. हम बात कर रहे हैं, यशस्वी जायसवाल की. यशस्वी जायसवाल ने मुंबई की टीम को छोड़ने का फैसला कर लिया है. जायसवाल अब आपको मुंबई की जगह गोवा की टीम के लिए खेलते हुए दिखने वाले हैं.

मुंबई से खेला पहला मुक़ाबला

बता दें जायसवाल को मौका मुंबई की टीम ने ही दिया है. उत्तर प्रदेश से आने वाले जायसवाल को मुंबई की टीम ने मौका दिया था. जायसवाल ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मुक़ाबला साल 2021 में मुंबई के लिए ही खेला था. उन्होंने अपना पहला मुक़ाबला छत्तीसगढ़ की टीम के विरुद्ध खेला था.

जायसवाल ने अपने पहले मुक़ाबले में महज़ 20 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद मुंबई के लिए लगातार खेलते हुए जायसवाल लोगों की नज़र में आएं और आईपीएल में उनका सलेक्शन हुआ. आईपीएल में धमाल मचाने के बाद जायसवाल का टीम इंडिया चयन हुआ.

फर्स्ट क्लास में ऐसे है यशस्वी जायसवाल के आंकड़े?

वहीं अगर हम जायसवाल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़ों को देखें तो जायसवाल ने 36 मुक़ाबलों में 60.85 की औसरत से 3712 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 66.21 का रहा है. वहीं जायसवाल के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक भी है. उनके नाम 265 सबसे सर्वाधिक स्कोर है.

वहीं अब जैसे ही जायसवाल को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC मिल जायेगा वो गोवा के लिए खेलना शुरू कर देंगे. उम्मीद की जा रही है की 2025-26 डोमेस्टिक क्रिकेट वो गोवा के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ठीक पहले इस टीम के साथ खेलेगी टीम इंडिया, BCCI जल्द करेगी टीम स्क्वॉड का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!