Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अब आईपीएल के बीच में ही अपनी टीम को छोड़ रहे है. आईपीएल 2025 का रंगारंग आगाज 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के मैच से हुआ था. जायसवाल का ये आईपीएल सीजन अच्छा नहीं जा रहा था जिसके चलते अब वो अपनी टीम को बदल रहे है. तो चलिए जानते हैं कि जायसवाल किस टीम का हाथ थाम रहे है.
घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम से खेलेंगे Yashasvi Jaiswal
दरअसल इस समय इंडिया में आईपीएल का जादू सर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन इंडिया में क्रिकेट कभी रुकता नहीं है. आईपीएल के बाद घरेलू क्रिकेट का सीजन भी शुरू होना है. घरेलू क्रिकेट में जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मुंबई की टीम से खेलते है लेकिन वो अब अपनी घरेलू टीम को छोड़कर जा रहे है. वो मुंबई की जगह पर अगले सीजन अब गोवा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.
Yashasvi Jaiswal की मुंबई छोड़ने की मुख्य वजह है कप्तानी
🚨 JAISWAL QUITS MUMBAI. 🚨
– Yashasvi Jaiswal has decided to change his state team from Mumbai to Goa. (Express Sports). pic.twitter.com/NSX5HvH8hC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के मुंबई छोड़ने की बड़ी वजह उनको गोवा की कप्तानी मिलना भी है. क्योंकि जब वो मुंबई से गोवा की तरफ ट्रांसफर करेंगे तो वहां पर वो कप्तानी करते हुए दिखेंगे जबकि मुंबई की टीम की कमान अभी अजिंक्या रहाणे और श्रेयस अय्यर के पास है जिसके चलते उनका अभी घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करना काफी मुश्किल है.
टीम इंडिया की कप्तानी करना चाहते है Yashasvi Jaiswal
जायसवाल का मुंबई से गोवा जाने का फैसला टीम इंडिया के कप्तानी से जुड़ा हुआ भी है. जायसवाल पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए निरंतर प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उसके बाद भी उन्हें लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं बनाया गया है. टीम इंडिया की कप्तानी करना सभी का सपना होता है इसलिए वो गोवा की कप्तानी करना चाह रहे है ताकि वहां अच्छा प्रदर्शन करके वो आईपीएल और भारत की कप्तानी का ऑडिशन दे सकें. वो जल्द ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पास एनओसी के लिए भी अप्लाई कर देंगे.
ऐसा है Yashasvi Jaiswal का प्रदर्शन
मुंबई की टीम से क्रिकेट का गुर सीखने वाले यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ सालों में दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने है जो कि मुंबई छोड़कर गोवा शिफ्ट हुए है. इसके पहले क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने भी मुंबई की टीम छोड़कर गोवा का हाथ थामा था. यशस्वी जयस्वाल ने फर्स्ट क्लास में 36 मुकाबलों में 60.85 की औसत से 3712 रन बनाये है.
Also Read: मोहम्मद रिजवान ने बुमराह-शमी नहीं इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज