Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफ्रीका टी20 सीरीज में नहीं मिली जगह, तो यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक खेलने का किया फैसला

अफ्रीका टी20 सीरीज में नहीं मिली जगह, तो Yashasvi Jaiswal ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक खेलने का किया फैसला

Yashasvi Jaiswal: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी का फायदा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मिला और उन्होंने सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में पारी की शुरुआत की। जायसवाल शुरूआती दो मैचों में खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन विशाखापट्ट्नम में खेले गए मुकाबले में नाबाद रहकर उन्होंने बेहतरीन शतक बनाया।

अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बाद, पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है लेकिन इसमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) नहीं नजर आएंगे, क्योंकि वो स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। इसी वजह से जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट का रूख कर लिया है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए Yashasvi Jaiswal ने अपनी उपलब्धता की कन्फर्म

अफ्रीका टी20 सीरीज में नहीं मिली जगह, तो Yashasvi Jaiswal ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक खेलने का किया फैसला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होते ही अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपनी घरेलू टीम मुंबई से जुड़ेंगे और उनके लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने जायसवाल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उपलब्ध होने की जानकारी दी।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आखिरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लिया था। इसके बाद, पिछले संस्करण में वो भारतीय टीम के लिए अपनी प्रतिबद्धता के कारण नहीं खेल पाए थे। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में 28 मैच खेले हैं और 26 पारियों में 27 की औसत और 136.42 की स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जैसे जबरदस्त बल्लेबाज के आने से मुंबई को निश्चित रूप से फायदा मिलने वाला है। उनकी और आयुष म्हात्रे की ओपनिंग जोड़ी को देखने के लिए फैंस जरूर बेताब होंगे। आयुष भी कमाल की फॉर्म में हैं। इसी वजह से ये दोनों मिलकर विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

रोहित शर्मा की उपलब्धता अभी तक नहीं हुई है स्पष्ट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का खेलने भले ही कन्फर्म हो गया हो लेकिन रोहित शर्मा को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि रोहित हमें इस टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन एमसीए के अधिकारी ने बताया कि अभी तक हिटमैन ने अपनी उपलब्धता कन्फर्म नहीं की है।

ऐसे में अभी पूरी तरह से पक्का नहीं कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा हमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे या नहीं। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर अपनी शानदार फॉर्म दर्शाई। ऐसे में अगर वो मुंबई के लिए खेलते हैं तो उसे काफी फायदा मिल सकता है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभी तक ऐसा रहा है मुंबई का प्रदर्शन

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई ने अभी तक खेले छह मैचों में से पांच में से जीत हासिल की है। वे एलीट ग्रुप ए में शीर्ष पर हैं और उनका एक लीग मैच बाकी है, जो 8 दिसंबर को ओडिशा के खिलाफ खेला जाएगा।

चारों एलीट ग्रुपों में से प्रत्येक से दो टीमें सुपर लीग में पहुंचेगीं, जिसके बाद सुपर लीग की शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल होगा। सुपर लीग के मैच 12, 14 और 16 दिसंबर को पुणे के दो स्थानों पर खेले जाएंगे, जिसके बाद 18 दिसंबर को खिताबी मुकाबला होगा।

FAQs

IND vs SA वनडे सीरीज के बाद, यशस्वी जायसवाल अब किस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल के नाम कितने रन दर्ज हैं?
648 रन

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC पॉइंट्स टेबल का समीकरण, अब ये 2 टीमें फाइनल खेलने की दावेदार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!