Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जिन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा था वो बीते कुछ समय से फ्लॉप चल रहे है.
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर रिपोर्ट्स आ रही थी कि उन्हें अब टीम मैनेजमेंट उनके खराब फॉर्म को देखते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से बाहर करने का फैसला कर सकती है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार अब अगले 4 टेस्ट मैचों में यशस्वी जायसवाल की जगह ये तूफानी ओपनर प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आएगा.
यशस्वी जायसवाल पर्थ टेस्ट मैच से हुए बाहर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) के पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल 0 के स्कोर पर पवैलियन लौट गए है. इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. जिस कारण से अब रिपोर्ट्स आ रही है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम 4 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे.
शुभमन गिल प्लेइंग 11 में कर सकते है यशस्वी को रिप्लेस
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अगर टीम मैनेजमेंट बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के अंतिम 4 टेस्ट मैचों के लिए प्लेइंग 11 से बाहर करती है तो उनकी जगह पर टीम इंडिया के स्क्वॉड में शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका मिल सकता है. शुभमन गिल की बात करें तो पर्थ टेस्ट (Perth Test) मैच से पहले उनके अंगूठे में चोट लग गई थी. जिस कारण से शुभमन गिल पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसे है शुभमन गिल के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले है. इन 6 टेस्ट मैचों में शुभमन गिल ने 44.40 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 444 रन बनाए है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 2 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है.