यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal): टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए है और उनकी जगह अब ये घातक खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आ सकता है.
यशस्वी को करना पड़ेगा वनडे डेब्यू के लिए इंतज़ार
आपको बता दें, कि यशस्वी जायसवाल ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से वो हर जगह और हर कंडीशन में रन बना रहे है, लेकिन उन्होंने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है और उन्हें अभी अपना वनडे डेब्यू करने के लिए और इंतज़ार करना पड़ सकता है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी उन्हें टीम में मौका मिलना मुश्किल दिखता है.
Yashasvi Jaiswal से पहले खेलेंगे गिल
यशस्वी की जगह पर शुभमन गिल को उनसे पहले खेलने का मौका मिल सकता है. गिल वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और उनका अब टीम में खेलना बनता है, क्योंकि उपकप्तान को ड्राप करना अच्छे संकेत नहीं देते है. गिल की वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड भी जबरदस्त है और उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उन्हें ही प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.
गिल का वनडे में रिकॉर्ड शानदार
गिल ने अभी तक भारत के लिए 47 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनकी 47 पारियों में 58.20 की औसत और 101.74 के स्ट्राइक रेट से 2328 रन बनाये है, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है. यहीं नहीं उनके नाम वनडे में दोहरा शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है जो कि उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लगाया था. गिल के वनडे रिकॉर्ड को देखते हुए भी उन्हें टीम में पहले मौका देना बनता था.
कब हैं मुकाबले
इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के विधर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र स्टडियम में खेला जायेगा.