टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारतीय टी20 और टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा हैं और इन्हें अभी तक ओडीआई क्रिकेट में अपना पदार्पण नहीं किया है। यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्डकप 2024 की टीम में भी बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के साथ थे, लेकिन इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) डोमेस्टिक क्रिकेट में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और इन्होंने यहाँ पर भी ढेरों रन बनाए हैं। ईरानी कप 2023 में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था और इन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
Yashasvi Jaiswal ने ईरानी कप में बनाया दोहरा शतक
टीम इंडिया के सबसे शानदार सलामी बल्लेबाजों में से एक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन डोमेस्टिक क्रिकेट में भी बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने साल 2023 की ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया से खेलते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया था। रणजी ट्रॉफी 2023 की विजेता मध्यप्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के दरमियान खेले गए इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 259 गेदों में 30 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 213 रन बनाए थे। इसके अलावा मैच की दूसरी पारी में भी इन्होंने 157 गेदों में 16 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 144 रन बनाए थे।
इस प्रकार था मैच का हाल
अगर बात करें ईरानी कप 2023 में मध्यप्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने पहली पारी में 484 रन बनाए थे। मध्यप्रदेश की टीम ने मैच की पहली पारी में 294 रन बनाए और 190 रनों की बढ़त के साथ रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने 246 रन बनाए। 437 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम 198 रनों पर धराशायी हो गई और इस मैच को रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने 238 रनों से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार है Yashasvi Jaiswal का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 27 फर्स्ट क्लास मैचों की 48 पारियों में 70.47 की औसत से 3101 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने कुल 12 मर्तबा शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – एशिया कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रियान पराग-नितीश रेड्डी को भी मिली जगह