Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का फाइनल मैच दुबई में शुरु हो चुका है, जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। फैंस दिल थामकर मैच का मचा ले रहे हैं।

लेकिन इस फाइनल मैच के बाद ही युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की टीम में एंट्री हो सकती है। इसके साथ टीम का यह धाकड़ टीम से बाहर जा सकता है। जायसवाल इस दिग्गज खिलाड़ी को रिप्लेस कर टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।

Champions Trophy के बाद संन्यास लेंगे रोहित!

Rohit Sharma

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक खेला जा रहा है। आज चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का विजेता मिल जाएगा। लेकिन इसके बाद भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स और बड़े पत्रकारों का कहना है कि यह रोहित का आखिरी का मैच हो सकता है। इसके बाद रोहित अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा सकते हैं।

रोहित के लिए यहां टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल होगा और वनड में अब अगला बड़ा टूर्नामेंट सीधे 2027 में है तब रोहित उम्र के उस पड़ाव पर होंगे जहां से उनका क्रिकेट में आगे बढ़ना मुश्किल होगा।

यशस्वी जायसवाल की होगी एंट्री

अगर रोहित शर्मा आज अपने संन्यास का ऐलान करते  हैं तो यशस्वी जायसवाल की वनडे टीम में भी जगह पक्की हो जाएगी। क्योंकि जायसवाल एक सलामी बल्लेबाज  हैं जिन्हें रोहित शर्मा के रहते टीम में मौका मिलना मुश्किल है। जायसवाल ने अपने प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है अब वह जल्द ही वनडे टीम में भी अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। बता दें यशस्वी ने वनडे में केवल ही मैच खेला है। जिसमें वह केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए थे।

क्या है तीसरी बार चैंपियन बनने में कामयाब होगा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच बेहद रोमांचक चल रहा है। जहां भारतीय टीम ने किवी टीम के 3 विकेट चटका दिए हैं। जिसके बाद से मैच भारत की मुठी में जाता दिखाई दे रहा है।  इसके साथ ही भारतीय टीम एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

बता दें इससे पहले टीम 2 बार चैंपियन ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर चुकी है। एक बार टीम ने 2002 में श्रीलंका के साथ टूर्नामेंट की ट्रॉफी उठाई थी वहीं दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने 2013 में इसकी ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब भारत के पास इसका खिताब अपने नाम करने का एक और मौका है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के तुरंत बाद भारत के नए ODI कप्तान घोषित! केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी के पास जिम्मेदारी