Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में वापसी करने को तैयार है। 9 मार्च को अपना आखिरी वनडे खेलने वाली भारतीय टीम अब फिर से 50 ओवरों के प्रारूप में अपना जलवा दिखाएगी। भारत को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को इस बार व्हाइट बॉल के 8 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें 3 वनडे भी शामिल हैं। इसी वजह से फैंस को सीरीज के शुरू होने का इंतजार बेसब्री से है।
वनडे सीरीज से ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज करेगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को सबसे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज ही खेलनी है। यह सीरीज 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से पहला कदम मानी जा रही है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से करनी है। सीरीज का पहला मैच पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेलना है।
इसके बाद, 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे एडिलेड के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड हो चुका है घोषित
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने वनडे और टी20 स्क्वाड इस महीने की शुरुआत में ही घोषित कर दिए थे। वनडे सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड में सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी में हुआ है। दिग्गज रोहित शर्मा को लीडरशिप नहीं सौंपी गई है और इस बार वह सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा हैं। उनकी जगह कप्तानी की बागडोर युवा शुभमन गिल को मिली है, जो टेस्ट में पहले से ही कप्तानी कर रहे हैं।
इसके अलावा उपकप्तानी में भी बदलाव हुआ है और अब इस पद पर श्रेयस अय्यर को नियुक्त किया गया है। विराट कोहली भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे स्क्वाड में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत इंजरी के कारण जगह बनाने से चूक गए। इसी वजह से नितीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। वहीं, मोहम्मद सिराज की भी वापसी हुई है।
Yashasvi Jaiswal को भी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए मिला है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी चुना गया है, जो टेस्ट में नियमित रूप से खेलते हैं। जायसवाल को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवरों के फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला था लेकिन फिर एक मैच के बाद, उन्हें दोबारा खेलने का अवसर नहीं दिया गया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी जायसवाल को आखिरी मौके पर स्क्वाड से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, अब उन पर चयन समिति ने फिर से भरोसा दिखाया है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में Yashasvi Jaiswal को मौका मिलना मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भले ही यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल गई हो लेकिन उनके लिए प्लेइंग 11 में जगह नहीं दिख रही है। इसकी बड़ी वजह है कि जायसवाल एक ओपनर हैं और भारत के पास पहले से ही शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी मौजूद है। सिर्फ 3 मैच ही होने के कारण बदलाव की भी उम्मीद नहीं की जा सकती है।
शुभमन गिल खुद कप्तान हैं, तो उनका हर मैच खेलना तय है। वहीं, रोहित शर्मा भी लंबे समय बाद खेलते नजर आएंगे, ऐसे में वह भी कोई मैच नहीं मिस करना चाहेंगे। इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को शायद बेंच पर ही रहना पड़े।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
समय (भारतीय समयानुसार)
|
पहला वनडे | 19 अक्टूबर | पर्थ | सुबह 9 बजे |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | एडिलेड | सुबह 9 बजे |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सिडनी | सुबह 9 बजे |