Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal): भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रमाण इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दिया है. हालाँकि, इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसके बाद ही टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है.

इसी कड़ी में यशस्वी के बल्ले ने दलीप ट्रॉफी में आग उगली थी और उनके सामने घुटने टेकते हुए नजर आये थे. इस खिलाडी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वे आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं.

Advertisment
Advertisment

Yashasvi Jaiswal ने जड़ दिया था दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6,6..… दलीप ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने उगली आग, 323 गेंदों पर ही रचा इतिहास, खेली बहुत बड़ी पारी 1

दरअसल, यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) ने दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ दिया था और उन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी. बता दें कि जायसवाल ने ये पारी साल 2022 में साउथ जोन के खिलाफ खेली थी.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मुकाबले में 323 गेंदों का सामना करते हुए 265 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 30 चौके और 4 छक्के निकले थे. उनकी इस बेहतरीन इनिंग के लिए यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.

वेस्ट जोन ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत

अगर इस मैच की बात करें तो ये मुकाबला दलीप ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला था, जो वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में वेस्ट जोन ने जीत हासिल कर ट्रॉफी को अपने नाम किया था.

Advertisment
Advertisment

इस मुकाबले में वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए थे, जबकि साउथ जोन की टीम ने 327 रन बनाकर बढ़त भी हासिल कर ली थी. हालाँकि, दूसरी पारी में यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला जमकर हल्ला बोला और उनकी टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 585 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया.

इसके बाद साउथ जोन की टीम 234 रनों पर ऑलऑउट हो गई और वेस्ट जोन ने इस मुकाबले को 294 रनों से अपने नाम कर लिया.

Yashasvi Jaiswal का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन

अगर 22 वर्षीय खिलाड़ी के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वो शानदार रहा है. उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 75.60 की असाधारण औसत के साथ 2873 रन बनाए हैं.

इस दौरान जायसवाल के बल्ले से 12 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. यही नहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन! रोहित-विराट को आराम, बुमराह कप्तान, केएल-अय्यर का कटा पत्ता