Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से खाली मिले समय का उपयोग घरेलू क्रिकेट में खेलकर करने का किया। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच धमाल मचा दिया और अपनी टीम मुंबई को एक हाई स्कोरिंग मैच में जबरदस्त जीत दर्ज करने में मदद की।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी लेकिन उनका चयन टी20 सीरीज के लिए नहीं हुआ। इसी वजह से अब वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घरेलू टीम मुंबई की तरफ से खेल रहे हैं। पहले ही मैच में जायसवाल ने जोरदार शतकीय पारी खेली।
हरियाणा के खिलाफ Yashasvi Jaiswal का तूफानी शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी और अपने पहले ही मैच में हरियाणा के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। जायसवाल ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और हरियाणा के गेंदबाजों पर दया नहीं दिखाई।
बाएं हाथ के ओपनर ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अर्धशतक पूरा करने के बाद, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी बल्लेबाजी में रनों की रफ़्तार और तेज कर दी, जिसके कारण वह शतक तक सिर्फ 48 गेंदों में पहुंच गए यानी उन्होंने अगले 50 रन सिर्फ 25 गेंदों में पूरे किए। इस तरह जायसवाल ने अपने टी20 करियर का चौथा शतक जड़ा।
यशस्वी जायसवाल के धुआंधार शतक से मुंबई को मिली आसान जीत
हरियाणा के द्वारा मिले 235 के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने काफी तेजी दिखाई और 17.3 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शतक पूरा करने के बाद, ऐसा लग रहा था कि वो मैच खत्म करके जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 228 के स्कोर पर आउट हो गए। उनके बल्ले से 50 गेंदों में 202 के स्ट्राइक रेट से 101 रनों की पारी आई, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
मुंबई की तरफ से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के अलावा सरफराज खान का भी धुआंधार अंदाज देखने को मिला। रेड बॉल स्पेशलिस्ट सरफराज ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में 9 चौके व 3 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। इससे पहले हरियाणा ने कप्तान अंकित कुमार के 89 और निशांत सिंधु के नाबाद 63 रनों की बदौलत 20 ओवर में 234/3 का स्कोर बनाया था लेकिन मुंबई की दमदार बल्लेबाजी के आगे उसके गेंदबाज लक्ष्य को सफलतापूर्वक नहीं डिफेंड कर पाए।
टीम इंडिया के लिए शायद कई महीनों तक मैदान पर खेलते ना दिखें यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भारत के लिए सिर्फ टेस्ट में ही नियमित मौके मिलते हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्हें चुना नहीं जाता है और वनडे में भी उन्हें कम ही मौके मिलते हैं। हाल ही में जब कप्तान शुभमन गिल इंजरी के कारण उपलब्ध नहीं थे, तब जायसवाल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तीनों ही मैचों में प्लेइंग 11 में मौका मिला। गिल अब फिट हो गए हैं और टी20 सीरीज खेल रहे हैं।
ऐसे में अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। भारतीय टीम के लिए दोबारा एक्शन में नजर आने के लिए जायसवाल को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर उनका चयन होता भी है तो प्लेइंग 11 में जगह मिलने की संभावना कम ही रहेगी। वहीं, टी20 सीरीज के लिए उनके चयन की उम्मीद ना के बराबर है और फिर फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
इसी वजह से अब यशस्वी जायसवाल आईपीएल (Yashasvi Jaiswal) 2026 के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में हमें नजर आ सकते हैं, जो जून में खेला जाना है।
FAQs
यशस्वी जायसवाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किस टीम के खिलाफ शतक जड़ा?
यशस्वी जायसवाल अपने T20 करियर में कितने शतक बना चुके हैं?
यह भी पढ़ें: ‘आपका काम सिर्फ टॉस करना नहीं…’ आकाश चोपड़ा ने लगाई सूर्यकुमार यादव को फटकार, कही ये कड़वी बातें