सहवाग (Sehwag): साल 2025 के शुरू होते ही क्रिकेट जगत में तलाक की ख़बरों ने हड़कंप मचा कर रख दिया है. पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की ख़बरों ने सबको हैरान कर दिया था उसके बाद टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Sehwag) और उनकी पत्नी पत्नी आरती सहवाग की तलाक की खबर ने सबके होश उड़ा दिए है.
उनकी तलाक की खबर अभी पक्की नहीं हुई थी कि एक और खिलाड़ी ने अपने तलाक से सबको हैरान कर दिया है. आजकल खेल जगत से तलाक की ख़बरें कुछ ज्यादा ही सामने आ रही है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान आयी हैरान करने वाली खबर
आपको बता दें, कि इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला जा रहा है. जिसमें आये दिन कोई न खिलाड़ी अगले दौर से बाहर हो रहा है. ऑस्ट्रेलियन ओपन में हर दिन बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिल रहे है लेकिन ऐसे में ही एक टेनिस स्टार खिलाड़ी ने तलाक लेकर सभी को हैरान कर दिया है.
Tennis star Arina Rodionova announces divorce from Aussie footballer husband… and launches new career on OnlyFans https://t.co/FOlmcYqAvP
— Daily Mail Australia (@DailyMailAU) January 24, 2025
एरिना रोडियानोवा ने लिया तलाक
दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी एरिना रोडियानोवा है. रोडियानोवा ने अपने पति टॉय विकरी से तलाक लेकर सभी को अचंभित कर दिया है. रोडियानोवा ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर से बाहर हो गई है जिसके बाद उन्होंने अपने पति से तलाक लिया है. रोडियानोवा ने अपने वीडियो में अपने तलाक की खबर दी और इस तरह से उनका 9 साल का रिश्ता समाप्त हो गया.
एडल्ट वेबसाइट पर रहेंगी एक्टिव
रोडियानोवा ने जिस वीडियो में अपने तलाक का ऐलान किया है उसमें उनके पति टॉय विकरी भी उनके साथ बैठे हुए दिख रहे है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी लोग काफी हैरान हो गए है. उनके तलाक ने तो सबको चौंकाया है लेकिन उसके बाद उन्होंने एडल्ट साइट पर पेज बनाया सभी को और ज्यादा आश्चर्यचकित कर दिया है.
उन्होंने “ओनली फैंस” नमक एडल्ट वेबसाइट पर पेज बनाया है. उन्होंने बताया कि वो इसमें लगातार कंटेंट अपलोड करती रहेंगी. उन्होंने अपने फैंस से वादा किया कि वो नियमित रूप से अपनी बिकनी में फोटो इस वेबसाइट पर अपलोड करती रहेंगी.