Team India’s 5 Players Retirement In 2025: साल 2025 का टीम इंडिया ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है और उसने दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की। इस सीरीज में चार ही मैच पूरे हो पाए, क्योंकि एक मैच अत्यधिक कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया था। ऐसे में अब जब साल समाप्त होने की तरफ है तो इस साल क्या-क्या हुआ, सभी उसे याद कर रहे हैं।
इस साल भारत को कुछ खास खिलाड़ी भी मिले लेकिन कुछ ने संन्यास का ऐलान भी किया। इस आर्टिकल में हम टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही 5 दिग्गजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया या फिर किसी ना किसी फॉर्मेट को अलविदा कहा।
Team India के इन 5 दिग्गजों ने साल 2025 में लिया संन्यास

1. रोहित शर्मा (टेस्ट फॉर्मेट)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल को अलिवदा कह दिया था और फिर दो फॉर्मेट में खेल रहे थे। हालांकि, खराब फॉर्म और टीम इंडिया (Team India) की न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हार एवं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हार रोहित शर्मा के टेस्ट करियर के लिए निर्णायक साबित हुई और फिर उन्होंने 7 मई को इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल रहे।
2. विराट कोहली (टेस्ट फॉर्मेट)
रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के 5 दिन बाद यानी 12 मई को टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट के संन्यास के पीछे अहम वजह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साधारण प्रदर्शन रहा। वहीं, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी विराट का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था। हालांकि, माना जा रहा था कि वो शायद इंग्लैंड दौरे पर जाएं लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने पहले ही रिटायरमेंट ले लिया। विराट ने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए। इस दौरान 30 शतक और 31 अर्धशतक भी बनाए।
3. चेतेश्वर पुजारा (सभी फॉर्मेट)
चेतेश्वर पुजारा ने भी साल 2025 में अपने करियर पर विराम लगा दिया। उन्होंने 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। पुजारा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने करियर में 103 टेस्ट खेलते हुए 7195 रन बनाए। इस दौरान पुजारा के बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतकीय पारियां आईं। वहीं, वनडे में पुजारा ने 5 मैचों में 51 रन बनाए।
4. पीयूष चावला (भारतीय क्रिकेट से संन्यास)
अपनी लेग स्पिन से बल्लेबाजों को लंबे समय तक परेशान करने वाले लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भी इस साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। चावला अभी भी विदेशी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं लेकिन वो भारत के घरेलू क्रिकेट और आईपीएल वगैरह में नहीं खेलेंगे। चावला ने काफी कम उम्र में ही टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर लिया था लेकिन फिर कुछ सालों बाद ही जगह गंवा दी। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 35 ही मैच खेले और इस दौरान 43 बल्लेबाजों को आउट किया।
5. रिद्धिमान साहा (सभी फॉर्मेट)
टीम इंडिया (Team India) के लिए कुछ सालों तक अपना जलवा दिखाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी साल की शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल में ही साहा को बता दिया था कि भारतीय टीम अब उनके चयन पर विचार नहीं करेगी। इसके बाद, साहा ने कुछ समय तक घरेलू क्रिकेट खेला और फिर रिटायर हो गए। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 40 टेस्ट में 1453 रन और 9 वनडे में 41 रन बनाए। उनके नाम दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 109 कैच और 13 स्टंपिंग दर्ज हैं।