Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Year End Special 2025: टीम इंडिया के 5 दिग्गज खिलाड़ी, जो इस साल छोड़ गए दुनिया, हुआ आकस्मिक निधन

Year-End Special 2025: 5 legendary Team India players who passed away this year, their deaths were sudden and unexpected.

Team India: साल 2025 समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। इस साल की समाप्ति में गिनती के 10-11 दिन बचे हुए हैं। 2025 का यह साल काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। इस साल इंडियन क्रिकेट में कई ऐसे पल आए, जिसने फैंस को खुशी और उत्साह से भर दिया।

वहीं कुछ ऐसे भी पल आए, जिसने हर किसी को अंदर से तोड़ दिया। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम इंडियन क्रिकेट के 5 जैसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका साल 2025 में निधन हुआ।

साल 2025 में इन खिलाड़ियों का हुआ निधन

Year-End Special 2025: 5 legendary Team India players who passed away this year, their deaths were sudden and unexpected.
Year-End Special 2025: 5 legendary Team India players who passed away this year, their deaths were sudden and unexpected.

दिलीप दोशी (Dilip Doshi)

साल 2025 में जिन खिलाड़ियों का निधन हुआ उनमें से एक है दिलीप दोशी। भारत के स्टार स्पिनर दिलीप दोशी का जन्म 22 दिसंबर, 1947 में राजकोट गुजरात में हुआ था और उनका निधन जून 23 को लंदन में हुआ। उनका स्वर्गवास 77 साल और 183 दिन की उम्र में हुआ। दिलीप दोशी ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्पिनर्स में शुमार रहे।

उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 114 वहीं वनडे में 22 विकेट चटकाए। लेकिन ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने कुल 898 बार अपनी टीम को खुश होने का मौका दिया। इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 75 विकेट लिए। उनका निधन लंदन में दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ।

सैयद आबिद अली (Syed Abid Ali)

सैयद आबिद अली का जन्म 09 सितंबर, 1941 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ। वहीं उनकी मृत्यु 12 मार्च, 2025 को 83 साल और 184 दिन की उम्र में हुई। उनकी मृत्यु भी लंबी बीमारी के बाद हुई। सैयद आबिद अली एक तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में कुल 54 विकेट लिए। वहीं ओवरऑल 416 विकेट हासिल किया।

पद्माकर शिवालकर (Padmakar Shivalkar)

पद्माकर शिवालकर जिनका पूरा नाम पद्माकर काशीनाथ शिवलकर है। उनका जन्म 14 अप्रैल, 1940, बम्बई (अब मुंबई), महाराष्ट्र में हुआ था और उनकी मृत मार्च 03, 2025 को मुंबई में ही हुई। उनका निधन 84 साल और 323 दिन की उम्र में हुई। उनके निधन की खबर से हर कोई सदमें में था।

पद्माकर शिवालकर सदी के सबसे महान स्पिनर्स में शुमार रहे। उन्होंने कुल 605 विकेट लिए। पद्माकर शिवालकर ने मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास में 589 और वनडे में 16 विकेट हासिल किया। उनका निधन भी उम्र संबंधी समस्याओं के कारण हुआ।

यह भी पढ़ें: “वो कहीं खो गया है’…..” अपनी फॉर्म और रन न बना पाने पर सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, सीरीज जीत का इन खिलाड़ियों को दिया श्रेय

मणिकांतन कुरुप (Manikantan Kurup)

मणिकांतन कुरुप भी भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार थे, जिनका जन्म 02 दिसंबर, 1938, त्रिवेंद्रम (अब तिरुवनंतपुरम), केरल में हुआ था और मृत्यु 09 अगस्त, 2025 (उम्र 86 साल 250 दिन) को हुई। मणिकांतन कुरुप के निधन का पूरा कारण तो नहीं पता। मगर जानकारी के मुताबिक उनकी मृत्यु भी उम्र संबंधी समस्याओं के कारण के चलते हुई। मणिकांतन कुरुप के नाम 40 फर्स्ट क्लास विकेट और 258 रन दर्ज है।

मिलिंद रेगे (Milind Rege)

इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक मिलिंद रेगे का जन्म 16 फरवरी, 1949, बॉम्बे (अब मुंबई), महाराष्ट्र में हुआ था और उनकी मृत्यु 19 फरवरी, 2025 को मुंबई में हुई। उनका निधन 76 साल 3 दिन की उम्र में हुआ। मिलिंद की मृत्यु भी उम्र संबंधी समस्याओं के कारण के वजह से हुई। उनके नाम 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 126 विकेट लेने के साथ ही साथ 1532 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

FAQs

पद्माकर शिवालकर का जन्म कब हुआ था?

पद्माकर शिवलकर का जन्म 14 अप्रैल, 1940, बम्बई (अब मुंबई), महाराष्ट्र में हुआ था।

यह भी पढ़ें: Year End Special 2025: 5 युवा भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने इस साल टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू, बनाई अपनी नई पहचान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!