Team India: साल 2025 को समाप्त होने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं। इस साल जो कुछ भी हुआ, उसको अब सभी याद कर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए मौजूदा साल मिलाजुला ही कहा जा सकता है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप के रूप में दो बड़े टूर्नामेंट जीते लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी 2-0 से गंवाई।
टीम इंडिया (Team India) के कई दिग्गजों ने साल 2025 में संन्यास का ऐलान किया, वहीं कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का भी मौका मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल किसी ना किसी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया।
इन 5 खिलाड़ियों ने साल 2025 में Team India के लिए किया डेब्यू

1. हर्षित राणा (वनडे और टी20)
केकेआर के लिए आईपीएल 2024 में जोरदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट डेब्यू का मौका मिल गया था। हालांकि, टीम इंडिया (Team India) के लिए उनका वनडे और टी20 डेब्यू इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ। हर्षित ने अपने पहले वनडे मुकाबले में 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वहीं, डेब्यू टी20 मैच में 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
2. वरुण चक्रवर्ती (वनडे)
इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू का मौका मिला। कटक में 9 फरवरी को अपने डेब्यू वनडे में वरुण ने 54 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्हें बाद में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम इंडिया (Team India) की ट्रॉफी जीतने में मदद की।
3. यशस्वी जायसवाल (वनडे)
टीम इंडिया (Team India) के लिए बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में ही टेस्ट और टी20 में डेब्यू कर लिया था लेकिन वनडे फॉर्मेट में उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा। उनका इंतजार 6 फरवरी को खत्म और इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले वनडे मुकाबले में डेब्यू का मौका मिला। हालांकि, अपने डेब्यू वनडे में यशस्वी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने 22 गेंदों में 15 रन बनाए। जायसवाल ने अभी तक 4 वनडे ही खेले हैं लेकिन उन्होंने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही शानदार शतक जड़ा था।
4. साई सुदर्शन (टेस्ट)
बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के माध्यम से इस साल टीम इंडिया (Team India) में वापसी की और अपना टेस्ट डेब्यू किया। सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर लीड्स में खेले गए मुकाबले में मौका मिला था। हालांकि, उनका डेब्यू मुकाबला उतना अच्छा नहीं रहा था, क्योंकि वो पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें कुछ मौके और मिले, जिसमें उन्होंने दिखाया कि वो नंबर 3 पर अच्छा करने की काबिलियत रखते हैं।
5. अंशुल कंबोज (टेस्ट)
इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) के कुछ प्रमुख तेज गेंदबाज इंजरी का शिकार हो गए थे। इसी वजह से चयन समिति ने हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को बीच सीरीज ही बुलाया और फिर उन्हें मैनचेस्टर में 23 से 27 जुलाई के बीच खेले गए मुकाबले में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। हालांकि, अपने डेब्यू मैच में अंशुल खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए और लाइन एंड लेंथ से भी जूझते नजर आए। उन्होंने मैच में सिर्फ 1 ही विकेट चटकाया और इसके बाद उन्हें अगले मैच में प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया और फिर स्क्वाड से भी छुट्टी कर दी गई।
FAQs
टीम इंडिया के लिए इस साल कितने खिलाड़ियों ने डेब्यू किया?
भारत के लिए साल 2025 में किन 2 बल्लेबाजों ने डेब्यू किया?
यह भी पढ़ें: Year End Special 2025: टीम इंडिया के 5 दिग्गज खिलाड़ी, जिन्होंने इस साल किया संन्यास का ऐलान