Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash: आईपीएल 2025 में मंगलवार के दिन चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी और पहले ही गेंद पर चेन्नई के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए।
उनका कैच किसी और ने नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल ने पकड़ा और चहल के कैच पकड़ने के साथ ही उनकी रयूमर गर्लफ्रेंड खुशी से झूम उठीं, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खुशी से झूम उठीं यूजी की गर्लफ्रेंड
बता दें कि जब से युजवेंद्र चहल का धनश्री वर्मा से तलाक हुआ है तब से आरजे महावेश लगातार उनके साथ दिखाई देते रहती हैं। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह उनकी गर्लफ्रेंड हैं और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन अब वह लगातार चहल को सपोर्ट करते दिखाई दे रही हैं।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 8, 2025
27 के स्कोर पर आउट हुए एमएस धोनी
मालूम हो कि आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 12 गेंद में 27 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और तीन छक्के जड़े। अगर वह क्रीज पर टिके रहते हैं तो यह मैच चेन्नई जीत भी सकती थी। यही वजह है कि यश ठाकुर की गेंद पर उनके आउट होते ही पंजाब के खेमें में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड भी यूजी-यूजी के नारे लगाते दिखाई दीं।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में प्रियांश आर्य के दमदार 103 रनों की शतक के बदौलत 219-6 रन बनाए थे, जिसके जवाब में डेवोन कॉनवे के 69 रनों के पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स 201-5 रन ही बना सकी और 18 रनों से मुकाबला गंवा दिया।