पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) इस समय आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं और इस टूर्नामेंट में लोग इनकी कमेंट्री को इन्जॉय कर रहे हैं। सिद्धू अपने मजाकिया अंदाज में मैच के हाल को बयान करते हैं और इसी वजह से लोग इन्हें कमेंट्री करते हुए देखना चाहते हैं।
पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में भी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) कमेंट्री कर रहे थे और इस मैच के दौरान इन्होंने अपने साथी कमेंटेटर अंबाती रायडू को गिरगिट बोल दिया है। इसके बाद अंबाती रायडू भी इनके ऊपर पलटवार करते हुए दिखाई दे रहे थे।
Navjot Singh Siddhu ने रायडू को कहा गिरगिट

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) कमेंट्री कर रहे थे और इस मैच में कमेंट्री करते हुए इन्होंने अपने साथी कमेंटेटर अंबाती रायडू को गिरगिट बोल दिया। सिद्धू ने कहा कि, तुम लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हो। सिद्धु के इस बयान को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कह रहे हैं कि, रायडू यही डीजर्व करता है।
इस बात पर बिगड़े थे Navjot Singh Siddhu के बोल
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) जब मैच में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे थे तो अंबाती रायडू ने कहा कि, चेन्नई अभी भी मैच को अपने नाम कर सकती है और वहीं दूसरी तरफ सिद्धु पंजाब की खराब् फील्डिंग को ट्रोल कर रहे थे। तभी रायडू ने कहा कि, लगता है पाजी पंजाब को सपोर्ट कर रहे हैं और कुछ देर पहले चेन्नई को कर रहे थे। इसके बाद सिद्धू ने कहा कि, रंग बदलना तुम्हारा काम है और तुम गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हो।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले की तो इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 219 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की मगर ये मैच को अंजाम तक पहुंचाने में फेल हो गए। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 201 रन बनाए और इस मुकाबले में चेन्नई को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें – अय्यर की कप्तानी को सलाम, धोनी के खिलाफ ये रणनीति बनाकर CSK के नाक के नीचे से छीनी जीत, 18 रन से हारी चेन्नई