Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 18 रनों से जीत लिया है। पंजाब किंग्स की यह इस सीजन की तीसरी जीत है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।
इस की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ थोड़े दुःखी हैं। वहीं अय्यर ने इस मैच के शतकवीर प्रियांस आर्य को लेकर काफी कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर दोनों कप्तानों ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान क्या कुछ बोला है।
चेन्नई को मिली एक और हार
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुल्लांपुर में खेला जा रहा मैच अब समाप्त हो चुका है। इस मैच को पंजाब की टीम ने जीत लिया है। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम सिर्फ 201-5 रन बना सकी और 18 रनों से मुकाबला गंवा दिया। इस मैच में पंजाब के जीत के हीरो रहे प्रियांस आर्य, जिन्होंने 103 रन बनाए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने कही ये बात
लगातार चौथा मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले चार मैचों में, सिर्फ फील्डिंग ही एकमात्र पॉइंट रहा है। हम जो कैच छोड़ रहे हैं, वही बल्लेबाज 15, 20, 30 रन अधिक बना रहे हैं। आज के मैच में पंजाब के ओपनर प्रियांश ने काफी अच्छा खेला। प्रियांश ने 100 रन बनाए। इस पर उनकी सराहना करनी चाहिए।
हमें नियमित अंतराल पर विकेट मिल रहे थे लेकिन उन्होंने गति बनाए रखी। 10-15 रन कम होने से हमें मदद मिलती। लेकिन यह छूटे हुए कैचों पर निर्भर करता है। बल्लेबाजी के नजरिए से यह बिल्कुल सही था। हमारे दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (रचिन और कॉनवे) जो अच्छी गति से खेलते हैं, वे क्रम में शीर्ष पर गए। उनके पास अच्छा पावरप्ले था। बल्लेबाजी विभाग में बहुत सारी सकारात्मकताएँ हैं।
Shreyas Iyer ने कही ये बात
एक बेहतरीन मुकाबला जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा हम जिस भी मैदान पर खेलेंगे, यही टेम्पलेट रहेगा। हमारे पास मजबूत हिटर हैं और जिस तरह से प्रियांश ने खेला वह देखने लायक था। दुनिया से बाहर की तरह की पारी। जब मैंने पिछले गेम में उनसे बात की थी, तो जोफ्रा का सामना करने पर वह निर्णय लेने में थोड़ा घबरा रहे थे।
आज उन्होंने अपनी प्रवृत्ति का समर्थन किया, वह फ्री-फ्लोइंग थे, यही वह मानसिकता है जो मैं चाहता हूं कि इस टीम में हर कोई रखे। मूल रूप से यह आईपीएल में मैंने देखी गई शीर्ष पारियों में से एक थी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 POINTS TABLE: अब कोई उम्मीद नहीं बची, CSK के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद, देखें टॉप 4 टीमें