IPL 2025 खत्म होने के तुरंत बाद ही टीम इंडिया(Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां मेजबान टीम और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अभी देशभर में आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है। आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया(Team India) का ऐलान किया जा सकता है।
लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जिनका इंग्लैंड दौरे पर जाना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं इंग्लैंड दौरे को लेकर दो ऐसे खिलाड़ियों के नाम की भी चर्चा है जिन्होंने काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। चलिए जानते हैं कि कौन से वो खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हो सकते हैं।
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं कप्तान
जून में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत (Team India) को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह से मिली हार के बाद बतौर कप्तान उनका खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। इस वक्त तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई कप्तान के रूप में शामिल कर सकती है।
करुण नायर- हार्दिक की होगी वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज पर करुण नायर और हार्दिक पांड्या की वापसी होगी। करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 25 से 28 मार्च 2017 को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। लंबे समय के बाद उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी होगी। वहीं हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 30 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ एजियास बाउल, साउथैम्पटन में खेला था।
लंबे समय तक टेस्ट टीम से बाहर रहने का मुख्य कारण उनकी चोटें रही हैं। एक हरफनमौला खिलाड़ी होने के नाते, उनके शरीर पर काफी दबाव रहता है, जिसके कारण उन्हें बार-बार चोटें लगती रही हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर काफी काम किया है और सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य बने हुए हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का 17 सदस्यीय स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुड़ैल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाशदीप, वाशिंगटन सुंदर और मुकेश कुमार।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है। इंग्लैंड दौरे के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: RCB-दिल्ली या पंजाब नहीं बल्कि ये हैं IPL हिस्ट्री की सबसे फिसड्डी टीम, सिर्फ अपने 26% मुकाबले ही जीती