इंडिया इंग्लैंड सीरीज (India England Series): इंग्लैंड की टीम कुछ दिनों के बाद भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी. इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज में 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज जनवरी और फरवरी के महीने में खेली जाएगी.
इंडिया इंग्लैंड सीरीज (India England Series) के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है. जबकि इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस धमाकेदार सीरीज को आप कब, कहाँ और कैसे लाइव देख सकते है.
कब होनी है भारत इंग्लैंड टी20 सीरीज?
इंडिया और इंग्लैंड एक बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को कोलकता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा, तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट ग्राउंड में होगा, चौथा टी20 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा और पांचवा मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा.
India England Series में कब होने हैं वनडे मैच?
वहीँ वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी को नागपुर के विधर्भ क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.
टी20 सीरीज में कितने बजे होगा टॉस?
इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों में टॉस शाम 6:30 बजे होगा.
कब शुरू होगा टी20 मैच?
वहीँ अगर इंग्लैंड और इंडिया के बीच टी20 मैच की शुरुआत 7 बजे से होगी.
वनडे सीरीज में कितने बजे होगा टॉस?
वहीँ वनडे मैच में टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा.
कब शुरू होगा वनडे मुकाबला?
इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच की शुरुआत 1:30 बजे होगी.
कहाँ देख सकते हैं लाइव मैच?
इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज आप अपनी टीवी में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में देख सकते है.
कहाँ देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?
इंडिया और इंग्लैंड की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है.