Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘उसके बिना नहीं जीतोगे..’, चैंपियंस ट्रॉफी में ट्रंप कार्ड साबित होगा ये खिलाड़ी, रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी

Champions Trophy

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का अपना आग़ाज़ जीत के साथ किया. टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. इस मुक़ाबले में भारतीय टीम के उप-कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने खूब रन बरसाए थे. उन्होंने इस मुक़ाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी. गिल ने बल्लेबाज़ी करते हुए इस मुक़ाबले में शानदार 101 रनों की अहम पारी खेली थी.

वहीं अब इस पारी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के विश्वकप विजेता टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज़ों की सूचि में शुमार रिकी पॉन्टीन ने शुभमन गिल के तारीफों के पुल बांध दिए हैं. आइये जानते हैं की रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल को लेकर क्या कहा है.

नंबर-वन पोजीशन के हक़दार है गिल-पोंटिंग

धांसू बल्लेबाज़ रिकी पेंटिंग ने शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी की है. पोंटिंग ने गिल की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का आने वाला कप्तान भी बताया है. पोंटिंग ने कहा कि गिल अभी एकदिवसीये फॉर्मेट में बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-वन की पोजीशन पर हैं, जिसके वह पूरे हकदार भी हैं. आगे उन्होंने कहा कि भारत के लिए ये अच्छी बात है कि शुभमन गिल का बल्ला पहले ही मुक़ाबलों से बोल रहा है. पोंटिंग आगे कहते हैं कि गिल ने इंटरनेशनल मैचों में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने बड़े मैचों में खुद को साबित भी किया है.

गिल को बताया आने वाला कप्तान

आगे भविष्यवाणी करते हुए गिल कहते हैं कि शुभमन गिल लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए काफी अच्छा करेंगे क्योंकि उनकी बल्लेबाजी करने का तरीका इस फॉर्मेट के लिए काफी शानदार है. आगे पोंटिंग कहते हैं कि वह कभी भी गेंदों पर बड़ा हिट मरने का प्रयास नहीं करता. वो उसे सिर्फ स्वाभाविक तरीके से खेलने की कोशिश करता है और रन बटोरने की कोशिश करते है.

आगे कप्तानी पर बोलते हुए पोंटिंग ने कहा कि गिल आगे चल कर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. अभी आईपीएल में वो गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं ऐसे में उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है. आने वाले समय में वो भारतीय टीम के कप्तान की रेस में सबसे आगे हैं. बता दें बहरत को रविवार के दिन पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबला खेलना है ऐसे में सबको गिल से बड़ी उम्मीदें हैं.

Also Read : बिहार के नेता के बेटे का करियर खत्म, शुभमन गिल के रहते अब कभी नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!