Test Match

Test Match Record: टेस्ट में तो आपने कई मुक़ाबले देखें होंगे जहां टीमों ने शानदार रन बनाये हैं. कुछ टीमों ने तो तो ज़बरदस्त पारी खेली है. कुछ टीमों ने ऐसी पारी खेली है जो शायद ही कोई टीम कभी बना पाएगी. आज आपको एक ऐसे ही ताबड़तोड़ पारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद ही कोई टीम तोड़ पाएगी.

इस टीम में एक बल्लेबाज़ ने तो ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो अभी तक कोई तोड़ ही नहीं पाया है. विराट कोहली हो या सचिन तेंदुलकर किसी भी खिलाड़ी ने इस बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड अभी तक नहीं तोड़ा है. आखिर आप ये सोच रहे होंगे की ये टीम है कौन और मुक़ाबला हुआ कब जो आपने देखा नहीं. आइये आपको बताते हैं इस मुक़ाबले के बारे में सबकुछ.

हुआ था शानदार मुकाबला

Test Match

दरअसल ये मुक़ाबला साल 2016 में हुए भंडारी कप के दौरान खेला गया था. ये मुक़ाबला आर्या गुरुकुल और केसी गांधी इंग्लिश स्कूल के बीच खेला गया था. पहले बल्लेबाज़ी आर्या गुरुकुल ने की थी अपने पहले इनिंग में गुरुकुल की टीम महज़ 31 रनो पर ही सिमट गई थी. गुरुकुल के 7 खिलाड़ी 0 पर ही पवेलियन लौट गए थे. केसी गांधी इंग्लिश स्कूल की ओर से चिन्मय पाटिल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 1.00 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए थे. इसके साथ ही साहिल चेट्टी ने अपने नाम 3 विकेट किये थे.

इस बल्लेबाज़ ने बनाये थे 1000 रन

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आई केसी गांधी इंग्लिश स्कूल, इस टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए सामने वाले टीम के गेंदबाज़ों के धागे खोल दिए. केसी गांधी इंग्लिश स्कूल की ओर से सबसे शानदार पारी प्रणव ने खेली. प्रणव ने इस मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए 1000 से ज़्यादा रन ठोक दिए थे. 308.56 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए प्रणव ने महज़ 327 गेंदों में 1009 रन ठोक दिए थे. उन्होंने इस दौरान 129 चौके और 59 छक्के जड़े थे.

इतनी लम्बी पारी खेलने के बाद भी वो नाबाद रहे थे. दूसरे इनिंग में भी गुरुकुल की टीम महज़ 52 रनों पर सिमट गई थी. इस मुक़ाबले में केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने 1465 रन ठोक दिए थे. वहीं इस मुक़ाबले को केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने 1382 रनों से अपने नाम किया था.

Also Read :टेस्ट में मिला रविंद्र जडेजा का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सीधे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू, कोच गंभीर देंगे मौका